Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की रेस में है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 48, कांग्रेस को 36 सीटें मिलती दिख रहीं थीं. हालांकि एग्जिट पोल्स में बीजेपी को पिछड़ता दिखाया जा रहा था. समाचार लिखे जाने तक बीजेपी को 39.64, कांग्रेस को 40.16, आप को 1.66, बसपा को 1.63, जजपा को 0.92 फीसदी वोट मिले थे.


अब यह चर्चा हो रही है कि तमाम दावों और वादों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कैसे हरियाणा को अपना गढ़ बना लिया जिसे भेदना कांग्रेस के लिए मुश्किल हो रहा है.


1-सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बीजेपी की ओर से काफी मदद मिली है. दावों के अनुसार आरएसएस ने हरियाणा में इस बार 16,000 छोटी छोटी सभाएं की, जिसने गैर-जाट मतदाताओं को जीतने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.


2- जानकारी के अनुसार हरियाणा में सैनी, कश्यप, प्रजापति, छिन्दे, यादव, गडरिया, गुर्जर, रोड़, वाल्मीकि, बाजीगर, सैंसी, धानक, कबीरपंथी सरीखे वर्गों से काफी मत मिला. इन वर्गों की चुनाव के दौरान कहीं खास चर्चा नहीं थी.


3- हरियाणा में चुनाव जाट बनाम नॉन जाट होने का दावा किया जा रहा है. जहां विपक्षी दावा कर रहे थे कि हरियाणा में जाट नाराज हैं लेकिन पार्टी ने सभी को अपने पक्ष में किया.


4- हरियाणा में बीजेपी ने चुनाव से कुछ महीने पहले ही मनोहर लाल की जगह नायाब सिंह सैनी को सीएम बनाया था. मनोहर लाल, जिस क्षेत्र से आते हैं वह दक्षिणी हरियाणा में है, वहीं नायाब सिंह सैनी उत्तरी हरियाणा से आते हैं.  ऐसे में उत्तरी हरियाणा में मतदाताओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया.


5-भाजपा हरियाणा में दूसरी बार मुख्यमंत्री का कैंडिडेट घोषित करके चुनाव लड़ा था. पहले 2019 में मनोहर लाल खट्टर को सीएम का चेहरा घोषित किया गया था. लेकिन उनके नाम पर पार्टी चुनाव में महज 40 सीट जीत पाई थी.