CM पद पर अनिल विज का फिर बड़ा बयान, बोले- 'BJP आलाकमान मुझे मुख्यमंत्री बनाने का फैसला...'
Anil Vij News: बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि हम तो अहम जिम्मेदारी निभा ही रहे हैं. सारे इलेक्शन में मैंने जिम्मेदारी निभाई है. सारे चित्त हो गए थे. मैंने सभी का मोरल बूस्ट करके रखा.
![CM पद पर अनिल विज का फिर बड़ा बयान, बोले- 'BJP आलाकमान मुझे मुख्यमंत्री बनाने का फैसला...' Haryana Assembly Election Result 2024 BJP Leader Anil Vij Reaction on CM Post Again CM पद पर अनिल विज का फिर बड़ा बयान, बोले- 'BJP आलाकमान मुझे मुख्यमंत्री बनाने का फैसला...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/11/e262a5666201fea6598d9068c2de0b441728618961622957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anil Vij On CM Post: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाने की प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. इस बीच प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ये दावा किया है कि अगर वो सीएम बनते हैं तो हरियाणा को नंबर-1 बना देंगे.
मुख्यमंत्री पद के दावे पर अनिल विज ने कहा, "मैंने कभी दावा करने की बात नहीं की. मैं कही दावा नहीं करूंगा. अगर हाई कमान मुझे मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करती है तो मैं हरियाणा को देश का नंबर-1 प्रदेश बनाऊंगा."
हम तो अहम जिम्मेदारी निभा ही रहे-अनिल विज
सीएम को लेकर बातचीत पर उन्होंने कहा, ''मेरी किसी के साथ कोई बात नहीं चल रही है. जब कोई करेगा तो बात करेंगे. उनकी भी बात सुनेंगे और अपनी भी बातें कहेंगे." अहम जिम्मेदारी देने की चर्चा होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''हम तो अहम जिम्मेदारी निभा ही रहे हैं. सारे इलेक्शन में मैंने जिम्मेदारी निभाई है.
हम जनता की नब्ज जानते हैं- अनिल विज
बीजेपी नेता ने आगे कहा, ''सारे चित्त हो गए थे. मैंने सभी का मोरल बूस्ट करके रखा है. मैंने पहले ही दिन से ये कहकर रखा है कि अकेले भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी. मैंने हर मुकाम पर ये बात कही है. चुनाव शुरु होने पर भी की और बीच में भी की. जिस दिन एग्जिट पोल आए उस दिन भी मैंने उनको नकारा. मैं कहा कि ये गलत है. बीजेपी सरकार बनाएगी. हम जनता की नब्ज जानते हैं. मैं भी राजनीतिक पंडित हूं और मेरी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती है.
विज ने CM पद की दावेदारी पर पहले क्या कहा था?
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी की बात करते हुए बीजेपी में हलचल बढ़ा दी थी. उन्होंने कहा था, ''मैं छह बार विधायक बन चुका हूं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं. मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन इस बार मुझ पर पूरे हरियाणा और अंबाला की जनता का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत दबाव पड़ रहा है.''
ये भी पढ़ें: Exclusive: नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में होंगे 12 मंत्री, क्या अनिल विज को मिलेगी जगह? देखें पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)