Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 37 सीटों पर ही सिमट गई. मतगणना के बाद से ही कांग्रेस की तरफ से लगातार ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात भी की. इसपर हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तंज कसा है.


अनिल विज ने कहा कि वे (कांग्रेस) हार गए हैं, अपनी हार का संस्कार वे कैसे करते हैं, ये उनपर है. जलाकर करते हैं, दबाकर करते हैं, ये उनपर है. हार तो हो चुकी है. वहीं उनसे जब पूछा गया कि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वो इलेक्शन को दोबारा कराने की कोशिश करेंगे. इसपर विज ने कहा कि जो उनका बनता हो कर लें, इसमें कुछ नहीं निकलने वाला. भारतीय जनता पार्टी जीत चुकी है और सरकार भी चंद दिनों में बनने जा रही है.



मुख्यमंत्री पद के दावे पर क्या बोले अनिल विज?
वहीं जब अनिल विज से पूछा गया आपको कोई अहम जिम्मेदारी देने की चर्चाएं हो रही हैं. इसपर उन्होंने कहा, "वे अहम जिम्मेदारी तो निभा ही रहे हैं, सारे इलेक्शन में उन्होंने अहम जिम्मेदारी निभाई है. सारे चित हो गए थे, मैंने ही मोरल बूस्ट करके रखा सबका. मैंने ही पहले दिन से सबको कह रहा था कि अकेले भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी. एग्जिट पोल आने पर भी मैंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी."


‘मेरी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती’
उन्होंने कहा कि जिस दिन रुझान आए और कांग्रेस ने जश्न की तैयारी की थी, फिर सारे वापस चले गए. मैंने उस दिन भी कह दिया था कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी, हम जनता की नब्ज जानते है. मैं भी राजनीतिक पंडित हूं. मेरी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती. वहीं मुख्यमंत्री पद के दावे पर अनिल विज ने कहा कि मैंने कभी दावा नहीं किया, लेकिन अगर हाईकमान मुझे मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करती है तो मैं हरियाणा को देश का नंबर-1 प्रदेश बनाऊंगा.


यह भी पढ़ें: 'शुरू से ही पार्टी के अंदर था भीतरघात', भूपेंद्र हुड्डा पर भड़के कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी