Haryana Government Formation: हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि नई कैबिनेट में किन-किन चेहरों को जगह दी जाएगी. इनमें अनिल विज (Anil Vij) का भी नाम सामने आ रहा है. सात बार के विधायक और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अपने सीएम बननने की दावेदारी चुनाव से पहले पेश कर चुके हैंं. हालांकि नतीजे आने के बाद उन्होंने यह जरूरी कहा था कि अगर हाईकमान चाहेगा तो मैं सीएम बनूंगा.


हालांकि यह तय माना जा रहा है कि बीजेपी नायब सिंह सैनी को ही राज्य की कमान सौंपी जाएगी. ऐसे में अनिल विज को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. वह मनोहर लाल खट्टर सरकार में राज्य के गृह मंत्री थे. खट्टर के हटने के बाद उन्हें भी कैबिनेट से हटाया गया था. हालांकि उनकी फिर से हरियाणा कैबिनेट में वापसी होगी.


अंबाला कैंट से सातवीं बार जीता चुनाव
अनिल विज अंबाला कैंट सीट पर निर्दलीय चित्रा सरवारा से बेहद कम मार्जिन से चुनाव जीते हैं. दोनों के बीच जीत-हार का अंतर 7277 वोटों का रहा है. यह अनिल विज की अंबाला कैंट से सातवीं जीत है. ऐसे में उन्हें बीजेपी एकबार फिर अहम मंत्रालय सौंप सकती है. 


मैंने पहले ही कहा था आएगी तो बीजेपी ही - अनिल विज
उधर, चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''यह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की जीत है. पीएम नरेंद्र मोदी जिस तरह देश को तेजी से आगे लेकर जाना चाहते हैं यह उसकी जीत है. लोग एंटी इन्कंबेंसी की बात कर रहे थे. प्रो इन्कंबेंसी की बात कोई नहीं कर रहा था. हमने काम किया था. ईमानदारी से किया था. सिस्टम को बदला था. भ्रष्टाचार को खत्म किया था. जिस प्रकार से हरियाणा में लूट राज चल रहा था हमने उसे कम किया था. जब सारे आंकड़े हमारे खिलाफ थे तब मैंने कहा था कि आएगी तो बीजेपी ही.''


कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. उसने चुनाव आयोग में जाने की बात कही है. इस पर अनिल विज ने कहा, ''वे परिणाम स्वीकार नहीं करते तो चुल्लू भर पानी में डूब मरें जहां तुम्हारे अगेंस्ट हों तो ईवीएम खराब है जहां हक में वहां ईवीएम ठीक है. स्कूल के छोटे छोटे बच्चे भी कांग्रेस के कैरेक्टर को जानते हैं.''


ये भी पढ़ें- हरियाणा में BJP के सीएम फेस पर नायब सिंह सैनी का चौंकाने वाला बयान, कहा- 'मेरी ड्यूटी थी, वो...'