Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस की हार के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार बताया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हुड्डा ने खुद कांग्रेस के उम्मीदवारों को हरवाया है. कांग्रेस के उम्मीदवार बयानबाजी करेंगे. अगर आप कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशियों से पूछेंगे तो वे बताएंगे कि हुड्डा ने क्या किया है.
वहीं नायब सिंह सैनी के फिर से मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर मोहन लाल बड़ौली ने कहा, "यह हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा, संभावना है कि जल्द ही इस पर फैसला होगा." मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन भी पहुंचे थे, जहां पूजा-अर्चना की गई.
नई सरकार के गठन को लेकर चर्चाएं तेज
दूसरी तरफ हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब नई सरकार के गठन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक नायब सिंह सैनी 15 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. फिलहाल नई सरकार के गठन को लेकर मंथन का दौर जारी है. चुनाव में जीत दर्ज करने वाले विधायकों ने दिल्ली दरबार में अपनी-अपनी लॉबिंग शुरू कर दी है.
शपथ ग्रहण के कार्यक्रम से पहले विधायक दल की बैठक की जाएगी, जिसमें विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा. बताया यही जा रहा है कि हाईकमान की तरफ से मुख्यमंत्री के तौर नायब सिंह सैनी को हरी झंडी दी जा चुकी है. हालांकि, पूर्व मंत्री अनिल विज कई मौकों पर मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर ही जीत पाई. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल 2 पर और निर्दलीय तीन सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में 15 अक्टूबर को होगा नायब सिंह सैनी सरकार का पथ ग्रहण समारोह: सूत्र