Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर है. रुझानों में बीजेपी 49 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस साल 2014 के बाद से लगातार तीसरा चुनाव हारती दिख रही है. एग्जिट पोल्स में दावा किया जा रहा था कि कांग्रेस बड़ी जीत दर्ज करेगी.


हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जब मंगलवार सुबह गिनती शुरू हुई तब कांग्रेस रुझानों में 60 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी थी और पार्टी के दफ्तर में ढोल ताशे बजने लगे थे. हालांकि जैसे जैसे गिनती आगे बढ़ी, कांग्रेस का सामना हार की हताशा से हुआ.


अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिरी कांग्रेस हरियाणा में क्यों हार गई?


1- कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह गुटबाजी मानी जा रही है. कुमारी शैलजा की नाराजगी खुल कर सामने आ गई. अशोक तंवर की वापसी भी कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाई.


2- कांग्रेस कई सीटों पर 10 साल की एंटी इंकंबेंसी के भरोसे दिखी. इसके अलावा जून 2024 में लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीतने वाली कांग्रेस अतिउत्साहित भी दिखी.


3- लोकसभा चुनाव में संविधान और आरक्षण के मुद्दे को लेकर बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंकने वाली कांग्रेस ने हरियाणा में भी यही दांव खेला लेकिन यहां वह बीजेपी की रणनीति को तोड़ नहीं पाई.


4-कांग्रेस के कई नेता अपनी ही सीटों तक सीमित रह गए. इसके अलावा चुनाव के दौरान दूसरे दलों से आए लोगों को ज्वाइन कराने का मामला भी कुछ सीटों पर कांग्रेस के लिए नुकसानदायक रहाय


5- हरियाणा में कांग्रेस, बीजेपी के लाभार्थी वर्ग की काट नहीं निकाल पाई. इसके अलावा पहलवानों और किसानों का मुद्दा उसके लिए फायदेमंद साबित होता नहीं दिखा.