Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अब नतीजों का इंतजार है. इसी बीच रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि सीएम नायब सिंह सैनी कह रहे है कि हमें गठबंधन की जरूरत नहीं है. अगर ऐसी स्थिति आई तो हमने बात कर रखी है. इसपर हुड्डा ने कहा कि उन्हें इतना कॉन्फिडेंस बीजेपी की ट्रेनिंग से आया है, बीजेपी की इस प्रकार की ट्रेनिंग है कि बड़े से बड़ा कोई झूठ बोले पर बोले आत्मविश्वास के साथ.


‘BJP के 10 साल के कुशासन का अंत’
कांग्रेस नेता हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस वापसी कर रही है. हमें विश्वास है कि लोगों ने बड़े बहुमत के साथ लोगों ने कांग्रेस पार्टी को चुना है. बीजेपी के 10 साल के कुशासन का अंत किया है. हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने राहुल गांधी ने जिस तरफ से मेहनत की, जिस दिन वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा में आए उसी दिन से कांग्रेस पार्टी का प्रदेश में माहौल बनने लग गया था.  


वहीं कांग्रेस सांसद ने कहा कि नायब सिंह सैनी अपनी लाडवा विधानसभा की चिंता करें, क्योंकि लाडवा में भी कांग्रेस जीत रही है. 



हुड्डा ने सीएम सैनी पर किया पलटवार
वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम नायब सिंह सैनी का एक वीडियो शेयर करते हुए उनपर पलटवार किया है. दरअसल, सीएम सैनी मीडिया से बातचीत के दौरान वीडियो में बोलते हुए दिख रहे है कि राहुल गांधी के हरियाणा में प्रचार पर आने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा. राहुल गांधी को किसी ने तवज्जो भी नहीं दी. उनको तो किसी ने गाड़ी में जलेबी का एक डिब्बा पकड़ा दिया और वो देखकर वो हैरान रह गए कि इतनी बड़ी जलेबी भी यहां मिलती है.


सैनी के इस वीडियो पर पलटवार करते हुए हुड्डा ने एक्स पर लिखा कि नायब सैनी, आप चिंता न करें राहुल गांधी के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बना कर उसी गोहाना के जलेबी का डिब्बा आपके पास भी हम याद से 8 अक्टूबर की शाम को हम जरूर भेजेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘नायब सैनी अच्छे व्यक्ति, BJP ने उनके गले में...’, ऐसा क्यों बोले JJP नेता दिग्विजय चौटाला?