हरियाणा में किसकी वजह से बना माहौल? दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस नेता को दे दिया क्रेडिट
Deepender Hooda: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक्जिट पोल हरियाणा की दिशा बता रहे हैं. प्रदेश में बड़े बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ही माहौल बनने लगा था.
Deepender Hooda News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनेगी. बड़े बहुमत से सरकार बनेगी. वहीं बीजेपी के दावों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का जितना बड़ा झूठ उतना बड़ा उनका कॉन्फिडेंस है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक्जिट पोल हरियाणा की दिशा बता रहे हैं. बड़े बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. सभी ने मेहनत की. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ही माहौल बनने लगा था. बीजेपी के दावे के पीछे उनकी ट्रेनिंग है कि जितना बड़ा झूठ बोलो उससे ज्यादा आत्मविश्वास से बोलो. हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनना जरूरी था.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सीएम की जिम्मेदारी जिसे मिले, इसके लिए कांग्रेस की अपनी प्रणाली है. विधायक दल की बैठक के बाद अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेता है. साथ ही उन्होंने सभी चुनाव अधिकारी का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया.
सीएम सैनी के बारे में क्या कहा?
उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम नायब सिंह सैने को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप आप चिंता न करें. राहुल गांधी के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बना कर उसी गोहाना के जलेब का डिब्बा आपके पास भी हम याद से आठ अक्टूबर की शाम को हम जरूर भेजेंगे.
हरियाणा में पांच अक्टूबर 2024 को विधानसभा की 90 सीटों के लिए प्रदेश के मतदाताओं ने वोट डाले थे. आठ अक्टूबर को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी. सुबह 11 से 12 बजे के बीच चुनाव परिणाम के रुख से साफ हो जाएगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी. एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इस बात को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है.