Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है. नतीजे मंगलवार (8 अक्टूबर) को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव नतीजों का असर पूरे देश की राजनीति पर पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की प्रचंड जीत का भी दावा किया है. 


हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''इसका असर पूरे देश की राजनीति पर पड़ेगा. हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने जा रही है और इससे देश में एक संदेश जाएगा. हरियाणा वो प्रदेश है, जहां हमेशा देश की राजनीतिक चिंतन की शुरुआत होती है.''






भूपेंद्र हुड्डा साहब ने बहुत मेहनत की- दीपेंद्र हुड्डा


जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर उम्र का असर नहीं है और उन्होंने युवाओं से अपनी तुलना की है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा, ''हुड्डा साहब ने बहुत मेहनत की है. चुनाव में सभी का योगदान है लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब का विशेष योगदान है, जिसके कारण कांग्रेस की स्ट्रेंथ बनी है.''


भारत जोड़ो यात्रा से माहौल बदला- दीपेंद्र हुड्डा


उन्होंने आगे कहा, ''मैं समझता हूं कि पूरे प्रदेश में चारों तरफ से जो माहौल बना है, उसके लिए मैं विशेष तौर से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं. राहुल गांधी जी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा निकाली. उस समय कांग्रेस का माहौल बदला. केंद्रीय नेतृत्व से लेकर हमारा प्रदेश नेतृत्व और सभी कांग्रेस के नेताओं ने पिछले दो साल से मेहनत की है, उसके बाद हम आज इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. यह पूरी बीजेपी की हार है.''


बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 67.90 फीसदी मतदान हुआ. 8 अक्टूबर को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:


'क्या दीपेंद्र सिंह हुड्डा को लोग मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में देख रहे हैं…' जानें क्या मिला जवाब?