हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल कांडा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी. यह पूछे जाने पर कि वह किसको समर्थन करेंगे कांडा ने कहा कि मैं बीजेपी के साथ जाऊंगा.


भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कड़ी टक्कर के बाद भाजपा आगे चल रही है.भाजपा 38 सीटों पर, कांग्रेस 36 सीटों पर, इनेलो एक सीट पर तथा बीएसपी एक सीट पर आगे चल रही है. दोनों दलों के संभावित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार - भाजपा के नायब सिंह सैनी तथा कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा - अपनी-अपनी सीटों पर ठीक-ठाक मतों से आगे चल रहे हैं.


दूसरी ओरकांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि शुरुआती रुझान में कुछ कहना जल्दबाजी होगी, कहीं ईवीएम खुल रहें होंगे, कहीं बैलेट की काउंटिंग हो रही होगी, लेकिन 11 बजे तक हरियाणा में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार आती हुई दिखाई दे जाएगी. हरियाणा में कांग्रेस अगर पूर्ण समर्थन की सरकार बनेगी तो यहां पर मुख्यमंत्री के तीन दावेदार हैं. जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला सीएम की रेस में हैं. इसको लेकर आलोक शर्मा ने बोला कि सीएम पद की दावेदारी कोई भी कांग्रेस का कार्यकर्ता कर सकता है. लेकिन विधायक दल, ऑब्जर्वर्स और हाईकमान सभी मिलकर तय करेंगे कि कौन हरियाणा का मुख्यमंत्री बनेगा.


हरियाणा में कांग्रेस को कोई बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में क्या पार्टी द्वारा कोई प्लान 'बी' तैयार किया गया है, इसको लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें कोई भी प्लान 'बी' की आवश्यकता नहीं है. इस बार जनता ज्यादा समझदार है, वो जानती है कि किसको मतदान करना है और किसको नहीं करना है. दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार आएगी और हरियाणा में हम दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे.


Haryana Election Results 2024: हरियाणा में क्यों बदल रहा नंबर गेम? मायावती और चंद्रशेखर के इस प्लान ने कर दिया खेला!