Haryana CM Swearing in Ceremony: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी है. हरियाणा में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए नायब सिंह सैनी गुरुवार (17 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सीएम का शपथग्रहण वाल्मिकी जयंती के खास मौके पर होने जा रहा है. इसके लिए खास तैयारी की गई है.
महर्षि वाल्मिकी का जन्म आश्विन महीने की शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था. ऐसे में इस बार वाल्मीकि जयंती गुरुवार (17 अक्टूबर) को मनाई जा रही है. इसी दिन हरियाणा में ऐतिहासिक शपथग्रहण का आयोजन किया गया है. इस खास दिन पर शपथ लेकर नायब सिंह सैनी इतिहास रचेंगे. हरियाणा की राजनीति में ये पहली बार होगा जब किसी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी.
वाल्मिकी जयंती का क्या महत्व है?
महर्षि वाल्मिकी के जन्मदिन पर उनकी जीवन को यादगार बनाने के लिए 'वाल्मिकी जयंती' पूरे देशभर में मनाई जाती है. महर्षि वाल्मिकी ने ही हिंदुओं के धर्मग्रंथ रामायण की रचना की थी. उन्हें भगवान श्रीराम का परम भक्त भी माना जाता है. वैसे तो हर वर्ग के लोग वाल्मिकी जयंती को मनाते हैं लेकिन वाल्मिकी समाज के लोगों के लिए ये और भी खास है. इस समाज के लोग इन्हें भगवान का ही रुप मानते हैं. इस मौके पर इनकी पूजा की जाती है.
हरियाणा में कितनी है दलित समुदाय की आबादी?
हरियाणा में दलित समुदाय की आबादी करीब 20 फीसदी है. सीएसडीएस सर्वे के अनुसार 35 फीसदी जाटव और अन्य एससी जातियों में से 45 फीसदी मतदाताओं ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट में प्रदेश की 17 अनुसूचित जाति (SC) सीटों में से बीजेपी ने 8 विधानसभा क्षेत्रों नीलोखेड़ी, पटौदी, खरखौदा, होडल, बावल, नरवाना, इसराना और बवानी खेड़ा पर जीत हासिल की.
2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने हरियाणा में 5 अनुसूचित जाति (एससी) सीटों पर जीत दर्ज की थी. नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने दलित समुदाय को लुभाने के लिए कई कदम उठाए जिसके बाद 2024 के चुनाव में उसका फायदा पहुंचा. बीजेपी ने इस प्रकार 2024 के विधानसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए गए थे. राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को 37 सीटों पर सफलता मिली. वहीं, INLD के 2 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जीत हुई.
ये भी पढ़ें: मंत्री पद के सवाल पर अनिल विज का बड़ा बयान, 'मुझे तो किसी गेट पर चपरासी भी...'