हरियाणा चुनाव रिजल्ट में नायब सैनी ही नहीं मनोहर लाल खट्टर का भी दिखा जलवा, समझें पूरा हिसाब-किताब
Haryana Election Result 2024: बीजेपी ने हरियाणा में जीत की हैट्रिक बनाई है. प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने में नायब सिंह सैनी के अलावा मनोहर लाल खट्टर की भी अहम भूमिका रही है.
![हरियाणा चुनाव रिजल्ट में नायब सैनी ही नहीं मनोहर लाल खट्टर का भी दिखा जलवा, समझें पूरा हिसाब-किताब Haryana Assembly Election Result 2024 role of CM Nayab Singh Saini Union Minister Manohar Lal Khattar in BJP Win हरियाणा चुनाव रिजल्ट में नायब सैनी ही नहीं मनोहर लाल खट्टर का भी दिखा जलवा, समझें पूरा हिसाब-किताब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/133cbd27774d9cb053936c8433bd42161728550582083743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में तीसरे बार सत्ता हासिल करने में बीजेपी कामयाब रही है. इस जीत में मजह कुछ महीने पहले ही मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी का अहम योगदान है. लेकिन पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर जिन्हें लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पद से हटा दिया गया था. उनका योगदान भी कम नहीं है. उनकी बदौलत हीं बीजेपी इतनी प्रचंड जीत हासिल कर पाई है. खट्टर के संसदीय क्षेत्र करनाल से बीजेपी ने सभी नौ सीटें जीती हैं. जिसमें उनका अहम योगदान है.
9 विधानसभाओं में कहां से कौन जीता?
• करनाल विधानसभा सीट: इस सीट से बीजेपी के जगमोहन आनंद ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस की सुमिता विर्क को 33652 वोटों से हराया है.
• असंध विधानसभा सीट: इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र सिंह राणा ने कांग्रेस के शमशेर सिंह गोगी को 2306 वोटों से हराया है.
• इंद्री विधानसभा सीट: इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राम कुमार कश्यप ने कांग्रेस के राकेश कंबोज को 15149 वोटों से हराया है.
• घरौंडा विधानसभा सीट: यहां से बीजेपी के हरविंदर कल्याण ने कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह राठौड़ को 4531 वोटों से हराया है.
• नीलोखेड़ी विधानसभा सीट: इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार भगवान दास ने कांग्रेस के धर्मपाल को 18845 वोटों से मात दी है.
• इसराना विधानसभा सीट: बीजेपी के कृष्णलाल पंवार ने यहां कांग्रेस के बलबीर सिंह बाल्मिकी को 13895 वोटों से हराया है.
• पानीपत रूरल विधानसभा सीट: यहां से बीजेपी के महिपाल ढांडा ने कांग्रेस के उम्मीदवार सचिन कुंडू को 20212 वोटों से हराया है.
• पानीपत सिटी विधानसभा सीट: इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार प्रमोद कुमार विज ने कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार शाह को 35672 वोटों से हराया है.
• समालखा विधानसभा सीट: यहां से बीजेपी के प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना ने कांग्रेस के उम्मीदवार धर्म सिंह छोक्कर को 19315 वोटों से हराया है.
बता दें कि मनोहर लाल खट्टर को इसी साल 12 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया और खट्टर को करनाल सीट से लोकसभा चुनाव में उतारा गया. इस सीट पर जीत दर्ज करने के बाद उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया है. वहीं इस विधानसभा चुनाव हरियाणा में बीजेपी 47 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. वहीं कांग्रेस 37 सीटें ही जीत पाई है. 2019 के चुनावों में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसकी वजह से उन्हें जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनानी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: यादव से ज्यादा ब्राह्मण ने किया कांग्रेस को वोट! BJP को किन जातियों का मिला साथ? CSDS के सर्वे ने चौंकाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)