'शुरू से ही पार्टी के अंदर था भीतरघात', भूपेंद्र हुड्डा पर भड़के कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी
Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि स्टेट नेतृत्व राहुल गांधी के असंध दौरे से खुश नहीं था. उनके यहां आने से ही थोड़ी गड़बड़ हुई.
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी में घमासान मचा है. कांग्रेस के अपने ही नेता अब स्टेट नेतृत्व को आईना दिखाते हुए सवाल खड़े कर रहे हैं. पार्टी के नेता शमशेर सिंह गोगी ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंच पर मेरा नाम तक नहीं लिया. उन्होंने कहा कि किसी को भी भरोसे में नहीं लिया गया और कांग्रेस चुनाव हार गई.
हरियाणा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा, ''कोई मुद्दा नहीं था लेकिन पिछले दो दिनों में ध्रुवीकरण हुआ. शुरु से ही पार्टी अंदर भीतरघात था. जिसकी वजह से थोड़ा नुकसान हो गया. असंध की जनता ने इतने वोट दिए हैं, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद.''
#WATCH | Karnal: On Haryana Election results, Shamsher Singh Gogi, Congress MLA says, " There was no issue but in the last two days, polarisation happened...State leadership was not happy with Rahul Gandhi's visit to Assandh. (Bhupinder Singh) Hooda didn't even take my name on… pic.twitter.com/XnxyPP3viC
— ANI (@ANI) October 10, 2024
राहुल गांधी के असंध दौरे से खुश नहीं था स्टेट नेतृत्व-गोगी
उन्होंने आगे कहा, ''स्टेट नेतृत्व राहुल गांधी के असंध दौरे से खुश नहीं था. उनके यहां से ही थोड़ी गड़बड़ हुई. स्टेट लीडरशिप को अच्छा नहीं लगा कि डायरेक्ट असंध में राहुल गांधी कैसे आ गए. आपने देखा होगा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब ने स्टेज से मेरा नाम तक नहीं लिया. उनके समर्थकों ने इसी को नैरेटिव बनाया कि हुड्डा साहब ने शमशेर सिंह गोगी के लिए वोट ही नहीं मांगा.''
'हुड्डा कांग्रेस' चुनाव लड़ रही थी- शमशेर सिंह गोगी
कांग्रेस तो नहीं हारती. 'हुड्डा कांग्रेस' चुनाव लड़ रही थी और वे हार गए. उन्होंने किसी को विश्वास में नहीं लिया, उन्होंने पार्टी के अंदर कम्युनिकेशन गैप कर दिया. चुनाव ठीक से लड़ा गया, लोग इस बार कांग्रेस सरकार चाहते थे. अगर जीत जाते तो श्रेय उन्हें ही जाना था. अब हार की जिम्मेदारी 'बापू-बेटे' को लेनी चाहिए.''
शमशेर सिंह गोगी को असंध सीट से मिली हार
बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी असंध सीट से चुनाव हार गए. यहां से बीजेपी के योगिंदर सिंह राणा ने जीत हासिल की. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेतहर प्रदर्शन करते हुए बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लिया. प्रदेश में बीजेपी ने कुल 48 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली. INLD को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई. जबकि तीन निर्दलीय विधायकों ने भी इस चुनाव में बाजी मार ली.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा में दलित वोटों में बिखराव, कांग्रेस-BJP को नहीं मिले एकमुश्त वोट, CSDC के सर्वे में खुलासा