Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024: हरियाणा में इस बार किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला आज कुछ घंटों में होने वाला है. फिलहाल 90 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती जारी हैं. इस बीच शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. इस बीच अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने हरियाणा के रुझानों पर कहा बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. वहीं सीएम पद को लेकर कहा कि अगर हाईकमान ने चाहा तो बिलकुल बनेंगे.


उन्होंने कहा, "अभी तो पहला ही राउंड है. पहले तो बस स्कैनिंग हुई है, तभी वो 70 दिखा रहें है. दूसरा राउंड होते ही हम बराबर हो गए. बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है." भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रिटायर्ड वाले बयान पर अनिल विज ने कहा, "ऐसी बात मैंने अक्सर बुजुर्गों को कहते सुना है, जवानों को कभी ये बोलते नहीं सुना है." उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस के अंदर भी बहुत से लोग है जो चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हारे, कहीं ऐसा तो नहीं की इसीलिए कांग्रेसी नाच रहे हो." 


अनिल विज ने कहा कि जैसा हमने सोचा था, वैसा ही रिजल्ट आ रहा है. सुबह से इन्होंने नकली दूकान खोली थी, उसमें से नकली जलेबियां निकल रही थी. कांग्रेस के अंदर वही जश्न मन रहे थे, जो चाहते थे कि हुड्डा हार जाए.


बीजेपी ने कांग्रेस को किया पीछे 
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे रोचक हो चले हैं. शुरुआती रुझानों में ही जहां कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे थी, वहीं बीजेपी बेहद पीछे थी. कांग्रेस अपनी जीत को लेकर शुरू से ही आश्‍वस्‍त थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, रुझानों ने अचानक पलटी मारी और बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया. 


दरअसल, सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी जहां 47 सीटों पर आगे थी. वहीं कांग्रेस पिछड़कर 36 सीटों पर चली गई. पांच सीटों पर निर्दलीय भी आगे थे. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं. 90 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. इनमें 464 निर्दलीय और 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा. इन सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था.



हरियाणा में रुझानों में बीजेपी ने बाजी पलटी, कांग्रेस से निकली आगे