Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है. पहले बैलट पेपर की गिनती की जा रही है. उससे पहले हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपनी हैसियत नजर आ जाएगी. अभी रिजल्ट निकलने दो, पता लग जाएगा सबको.
वहीं एक सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा सच में दिल से ये बात कह रहे हैं तो उन्हें अपनी बेल कैंसिल करवाकर खुद को जेल में डाल लेना चाहिए. कई केस भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर चल रहे हैं.
‘बीजेपी अपने मंच पर भी खड़ा नहीं करती’
इसके अलावा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान कि पीएम मोदी राजग शासित राज्यों में निशुल्क बिजली उपलब्ध करवाए तो मैं बीजेपी के लिए प्रचार करूंगा. इस पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमें तो केजरीवाल से प्रचार बिल्कुल नहीं करवाना है नहीं तो जनता डंडे मारेगी, उनकी छवि इतनी खराब है और भ्रष्टाचार के कितने केस हैं. जेल में भी रहकर आ गए हैं और अभी भी कोर्ट में केस चल रहे हैं. ऐसे व्यक्ति को तो बीजेपी अपने मंच पर भी खड़ा नहीं करती.
जीत को लेकर आश्वस्त दिखे अनिल विज
वहीं अनिल विज ने कहा कि वे जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी. वहीं जब उनसे पूछा गया कि जीत का जश्न कैसे मनाएंगे इसपर पूर्व मंत्री ने कहा कि यहां की तैयारियां तो जनता करती है. इसलिए जनता से ही पूछे कि वो क्या तैयारियां कर रही है, किस तरह से जश्न मनाएगी.