Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (8 अक्टूबर) आएंगे. उससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एकतरफा सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि आज मतगणना का दिन है और मुझे पूरा विश्वास है कि पिछले दस वर्षों में बीजेपी सरकार की ओर से किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगे. हमारी सरकार हरियाणा के लोगों की सेवा करती रहेगी. कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है, बीजेपी सेवा के लिए काम करती है.
वहीं सीएम सैनी मतगणना से पहले कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए भी पहुंचे.
एएनआई से बातचीत के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों से ईमानदारी से काम किया है. आगे भी ईमानदारी से काम करते रहेंगे. प्रदेश के हर व्यक्ति को योजनाबद्ध तरीके से मजबूत करने का काम किया गया है. हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
‘हमने ईमानदारी से काम किया है’
एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार कांग्रेस के सरकार बनाने के दावे पर सीएम सैनी ने कहा कि वे तो छतीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे थे, अच्छा है अब भी उन्हें बोलने दिजिए खुश होने दिजिए. लेकिन हमने ईमानदारी से काम किया है. हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा को आगे बढ़ाया है. ये (कांग्रेस) भ्रष्टाचार में देश को ऊचाईंयों के ऊपर लेकर गए. हमने बिना क्षेत्रवाद के हरियाणा प्रदेश का काम किया है. इस बात को लोग स्वीकार करते हैं और जब लोग स्वीकार कर रहे हैं तो भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है.
‘अब इनका झूठ नहीं बिकेगा’
सीएम सैनी ने कहा कि अब कांग्रेस की झूठ की राजनीति नहीं चलेगी. कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का काम करती है लेकिन अब इनका झूठ नहीं बिकेगा. झूठ इनके DNA में है जब कुछ इनके पक्ष में नहीं दिखेगा तब EVM को कोसेंगे.
यह भी पढ़ें: Haryana VIP Constituency Results Live: सीएम सैनी, भूपेंद्र हुड्डा, विनेश फोगाट से अनिल विज तक, VIP सीट पर सबकी नजरें