Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं. क्यों यहां कांग्रेस को सरकार बनाने की पूरी उम्मीद थी. यहां तक कि ज्यादातर एग्जिट पोल के परिणाम भी कांग्रेस के पक्ष में ही थे, लेकिन जब मतपेटियां खुलीं तो बीजेपी की जीत की खबर लेकर आईं. हरियाणा में मिली हार के बाद बुधवार (9 अक्टूबर) कांग्रेस ने दिल्ली में चुनाव अधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज करवाई.


वहीं चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा ने कहा, "हरियाणा के नतीजे चौंकाने वाले हैं क्योंकि सभी को लग रहा था कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है." 


'पोस्टल बैलेट में आगे, ईवीएम में कैसे पिछड़ी कांग्रेस'
भूपेंद्र हुड्डा ने ये भी कहा, "सभी सर्वे रिपोर्ट में यही था लेकिन हुआ ये कि जब पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई तो कांग्रेस हर जगह आगे चल रही थी, लेकिन जब ईवीएम की गिनती शुरू हुई तो कांग्रेस पिछड़ रही थी. हमें कई शिकायतें मिली हैं. कई जगहों पर वोटों की गिनती में देरी हुई, चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे सभी शिकायतों पर गौर करेंगे."


'हैक हुई ईवीएम'
इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने कहा, "हमें लगता है कि ईवीएम हैक हो गई है. यह हमारी गंभीर चिंता है, जिन ईवीएम में 90 प्रतिशत वोट हैं, इसका मतलब है कि बीजेपी को वोट मिले हैं."


कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत में क्या कहा? 
इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, अजय माकन, जयराम रमेश, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. यहां कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग के सामने दावा किया कि करीब 20 शिकायतें जो हमारे पास आई थी उसमें से 7 लिखित शिकायतों में ऐसी मशीनें थीं जो वोटिंग के दिन 99 फीसदी दिखा रही थी और अन्य सामान्य मशीनें 60-70 फीसदी दिखा रही थी.


कांग्रेस की तरफ से मांग की गई कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील कर सुरक्षित रखा जाए. कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग को यह भी कहा कि अगले 48 घंटों में हम बाकी शिकायतें भी उनके सामने रखेंगे. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस पर जवाब देने का आश्वासन दिया है.


ये भी पढ़ें


हरियाणा में जहां से गुजरी थी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, वहां कांग्रेस हारी या जीती? जानें रिजल्ट