Haryana Election Result 2024: हरियाणा में चुनाव आयोग के रुझानों में BJP आगे, कांग्रेस और दुष्यंत चौटाला का जानें हाल
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. प्रदेश के 22 जिलों में 93 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी आगे है.
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना का सिलसिला जारी है. इसी बीच सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक के चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 46, कांग्रेस 37, इंडियन नेशनल लोकदल एक सीट और 1 सीट पर निर्दलीय आगे है. जेजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं है. दुष्यंत चौटाला जेजपी के ही नेता हैं. अब तक सभी 90 सीटों के रुझान आए हैं. यहां 90 सीटें हैं. बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है.
इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया है. वहीं बीजेपी को बड़ा नुकसान होता हुआ दिखाया गया है. बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को 67.90 फीसदी मतदान हुआ था.
इस बार भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगाया है. वहीं कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए पूरी मजबूती से चुनावी मोर्चे पर खड़ी नजर आई. 2019 के विधानसभा चुनावों की अगर बात करें तो किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस जहां 31 सीटों पर सिमट गई थी तो वहीं बीजेपी 40 सीटें भी जीत पाई थी.
ऐसे में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को जननायक जनता पार्टी का समर्थन लेना पड़ा था. जेजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए किंगमेकर की भूमिका निभाई थी. इसी वजह से दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन, लोकसभा चुनावों से ठीक पहले जेजेपी के साथ बीजेपी का गठबंधन टूट गया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान भी झेलना पड़ा था. 2019 के लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सीटें जीतने वाली बीजेपी 5 सीटों पर ही सिमट गई थी. वहीं कांग्रेस ने भी पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी.
इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गढ़ी सांपला-किलोई सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उचाना कलां सीट से चुनाव लड़ रहे दुष्यंत चौटाला, ऐलनाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे अभय चौटाला और अंबाला कैट से चुनाव लड़ रहे अनिल विज की किस्मत का फैसला आज होगा.
यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव रिजल्ट: 9 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस की आंधी, दंगल में BJP को पटखनी, जानें- दुष्यंत चौटाला का हाल?