Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024:  हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. इसी बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. वहीं चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई सीट से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा सुबह साढ़े 11 बजे तक के रुझानों की अगर बात करें तो बीजेपी 49 सीटों पर, कांग्रेस 35 सीटों पर, इंडियन नेशनल लोकदल 1 सीट पर और 5 सीट पर निर्दलीय आगे हैं.


वहीं मतगणना के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में पहुंचे हैं. इसी बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी. हम 60 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.


हुड्डा की किस्मत का भी होना है फैसला
गढ़ी सांपला-किलोई सीट को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है. पिछले चुनाव में भी हुड्डा को यहां से शानदार जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के सतीश नांदल को बड़े मार्जन से हराया था. हुड्डा को 97,755 वोट मिले थे, तो वहीं सतीश नांदल को 39,443 वोट और जेजेपी के डॉ. संदीप हुड्डा को 5,437 वोट मिले थे.


2014 के विधानसभा चुनाव में हुड्डा को 80 हजार वोट मिले थे. इंडियन नेशनल लोकदल के सतीश कुमार नांदल को 33,508 वोट हासिल हुए थे. हुड्डा इस सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं. इस बार इस सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. रोहतक जिले के अंतर्गत आने वाली इस सीट पर शहरी और ग्रामीण दोनों ही आबादी है.


मतगणना के बीच पूर्व मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर भी बहुत से लोग हैं, जो चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हारें. कहीं ऐसा तो नहीं कि इसीलिए कांग्रेसी नाच रहे हों.


यह भी पढ़ें: Haryana Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में बड़ा उलटफेर, BJP को बढ़त, विनेश फोगाट पीछे