Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा में बीजेपी की शानदार जीत और कांग्रेस को मिली हार के बाद सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने हरियाणा में कांग्रेस की हार पर तंज कसा है. उन्होंने इशारों में कहा कि AAP और कांग्रेस के गठबंधन में साथ ना चुनाव लड़ने की वजह से नुक़सान हुआ है.


राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''हमारी आरज़ू की फिक्र करते तो कुछ और बात होती, हमारी हसरत का ख्याल रखते तो एक अलग शाम होती. आज वो भी पछता रहा होगा मेरा साथ छोड़कर, अगर साथ-साथ चलते तो कुछ और बात होती.''


हरियाणा में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं?


राजनीतिक अनुमानों और एक्जिट पोल के नतीजों को धता बताते हुए बीजेपी ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 48 सीट पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली. आईएनएलडी को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीतने में सफल रहे. 


भूपेंद्र सिंह हुड्डा को झटका


हरियाणा से चार बार सांसद, छह बार के विधायक और कांग्रेस की तरफ से हरियाणा के मुख्यमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मंगलवार को उस समय झटका लगा, जब जीत के उनके अनुमान उलट साबित हुए. ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था लेकिन नतीजे बिल्कुल अलग आए.


बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा में साथ मिलकर चुनाव लड़ा. लेकिन विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे समेत कई अन्य मुद्दों पर गठबंधन को लेकर बात नहीं बनी थी और दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा.


हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के लिए भी झटका हैं, क्योंकि पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. गौरतलब है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर वोट डाले गए थे. 


ये भी पढ़ें:


आदमपुर सीट से BJP नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे की हार, लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव का क्या हुआ?