Haryana Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. सोमवार (9 सितंबर) को 20 सीटों पर पहली लिस्ट जारी की गई. AAP ने 11 उन सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है जिस पर पहले से कांग्रेस ने कैंडिडेट दिए थे. 


इस तरह से हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत खत्म हो गई. तस्वीर साफ हो गई कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच अब गठबंधन नहीं होगा.


AAP की चुनिंदा सीटों पर फंसा पेंच!


सूत्रों की मानें तो गठबंधन की बाचचीत में सीटों की संख्या ज़्यादा बड़ा मुद्दा नहीं रहा. आम आदमी पार्टी ने पहले दस सीटें मांगी थीं. इसके बाद बातचीत सात सीटों पर पहुंची और फिर सात के बाद 5-6 सीटों पर भी गठबंधन की बात हुई. लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी की चुनिंदा सीटों को लेकर पेंच फंसा. 


अनुराग ढांडा को कहां से चुनाव लड़ाना चाहती थी AAP?


सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी कुछ चुनिंदा सीटों पर अपने ख़ास उम्मीदवारों को उतारना चाहती थी. इस पर कांग्रेस ने हामी नहीं भरी. इनमें कलायत वाली सीट मुख्य तौर पर देखी जा रही है. यहां से आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को चुनाव लड़ाना चाहती थी लेकिन कांग्रेस इस पर अपने उम्मीदवार को खड़ा करने पर अड़ गई. 


कांग्रेस ने बनाया दबाव?


इसके साथ ही कांग्रेस ने दबाव डालकर आम आदमी पार्टी को 5 से भी कम सीटें देने का ऑफ़र रख दिया. इस पर आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी तैयार नहीं हुई और बातचीत का क्रम टूट गया. बातचीत बंद होते ही आम आदमी पार्टी ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी.


इसके साथ ही सूत्रों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का मानना है कि बातचीत के बहाने कांग्रेस ने उन्हें चुनाव में पीछे धकेलने की कोशिश की. कोशिश ये की गई कि आम आदमी पार्टी गठबंधन में उलझी रहे और दूसरी तरफ़ कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दे. ताकि कांग्रेस के बाग़ी नेता भी देरी होने की वजह से आम आदमी पार्टी में ना शामिल हो सकें.


ये भी पढ़ें:


हरियाणा में लिस्ट जारी होते ही AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता का बड़ा ऐलान, 'सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव'