Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. राज्य में शनिवार (5 अक्टूबर) को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में दो करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. सामन्य तौर पर लोग वोटर आईडी कार्ड के जरिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी चिंता करने की बात नहीं है.
चुनाव आयोग की ओर से ऐसे कई विकल्प सुझाए गए हैं, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना वोट पसंदीदा उम्मीदवार को डाल सकता है. निर्वाचन आयोग की ओर से 11 वैकल्पिक दस्तावेजों की लिस्ट जारी की गई. जिसके जरिए वो मतदान कर सकते हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
वोटर ID कार्ड न रहने पर भी डाल सकते हैं वोट
हालांकि चुनाव में सिर्फ वही मतदाता वोट डाल सकते हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है. अगर किसी भी महिला पुरुष या 18 साल से अधिक उम्र वाले किसी भी वर्ग के वोटर्स का नाम अगर मतदाता सूची में है तो वोटर कार्ड के न रहने पर भी वो वोट डाल सकते हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से सुझाए गए वैकल्पि पहचान पत्र को दिखाकर वो वोट देकर चुनावी संग्राम का हिस्सा बन सकते हैं.
वैकल्पिक दस्तावेज क्या क्या हैं?
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक या डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक
- श्रम मंत्रालय से जारी स्मार्ट कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
इसके अलावा केंद्र या राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त पहचानपत्र के माध्यम से भी मतदान किया जा सकता है.
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के मुताबिक प्रदेश में 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं जिनमें 8,821 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं. कुल 1,031 उम्मीदवार 90 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें 101 महिलाएं हैं. इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय लड़ रहे हैं. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
कांग्रेस में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने BJP पर लगाया आरोप, 'वहां दलित नेताओं की...'