'CM नायब सिंह सैनी बेबुनियाद...', कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री पर बोला हमला
Bhupinder Singh Hooda News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जनता ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति पर काम करने में दिन-रात जुटी है. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच हरियाणा के विपक्ष के नेता और गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम सैनी बिना आधार की बातें करते हैं.
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब पूछा गया कि सीएम सैनी बीजेपी की हैट्रिक लगाने की बात कह रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, "हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बेबुनियाद दावे करते हैं. हरियाणा की जनता ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है.''
#WATCH | Delhi: Haryana LoP & Congress candidate from Garhi Sampla-Kiloi assembly constituency, Bhupinder Singh Hooda says, "...Haryana CM Nayab Singh Sani makes baseless claims...The public of Haryana has decided to form the Congress government in Haryana..." pic.twitter.com/lzBAjn8sLk
— ANI (@ANI) September 14, 2024
परिवारवाद पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
जब उनसे पूछा गया कि डोडा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां परिवारवाद से ग्रस्त हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''मुझे अपने परिवार पर गर्व है. मेरे दादा स्वतंत्रता सेनानी रहे, मेरे पिता स्वतंत्रता सेनानी रहे, उन्होंने सेवा की. हम भी सेवा कर रहे हैं. लोग क्या सोचते हैं, वही होता है. लोग जिसे मानते हैं, वही मान्यता है.''
कांग्रेस स्टार प्रचारकों पर हुड्डा क्या बोले?
जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है और सोनिया गांधी का भी उसमें नाम है तो वो कब से अपनी भूमिका में आएंगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जब इस संबंध में कार्यक्रम होगा तब हम इसकी जानकारी दे देंगे.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को एक फेज में मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा में 1561 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, भिवानी में सबसे ज्यादा और इस सीट पर सबसे कम प्रत्याशी