Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति पर काम करने में दिन-रात जुटी है. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच हरियाणा के विपक्ष के नेता और गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम सैनी बिना आधार की बातें करते हैं.
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब पूछा गया कि सीएम सैनी बीजेपी की हैट्रिक लगाने की बात कह रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, "हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बेबुनियाद दावे करते हैं. हरियाणा की जनता ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है.''
परिवारवाद पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
जब उनसे पूछा गया कि डोडा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां परिवारवाद से ग्रस्त हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''मुझे अपने परिवार पर गर्व है. मेरे दादा स्वतंत्रता सेनानी रहे, मेरे पिता स्वतंत्रता सेनानी रहे, उन्होंने सेवा की. हम भी सेवा कर रहे हैं. लोग क्या सोचते हैं, वही होता है. लोग जिसे मानते हैं, वही मान्यता है.''
कांग्रेस स्टार प्रचारकों पर हुड्डा क्या बोले?
जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है और सोनिया गांधी का भी उसमें नाम है तो वो कब से अपनी भूमिका में आएंगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जब इस संबंध में कार्यक्रम होगा तब हम इसकी जानकारी दे देंगे.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को एक फेज में मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा में 1561 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, भिवानी में सबसे ज्यादा और इस सीट पर सबसे कम प्रत्याशी