Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक अलग फॉर्मूले के साथ उतरने का प्लान बनी रही है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने इस चुनाव में किसी भी सांसद या केंद्रीय मंत्री को टिकट नहीं देने का फैसला किया है. इससे पहले कांग्रेस की तरफ से भी यही कहा गया कि सांसदों को टिकट नहीं दिया जाएगा.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी पिछले साल हुए मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार चुकी है, लेकिन हरियाणा को लेकर पार्टी का प्लान कुछ अलग नजर आ रहा है. हालांकि मध्य प्रदेश और राजस्थान के इस प्रयोग का बीजेपी को फायदा मिला और दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी. बावजूद इसके हरियाणा में बीजेपी इसे दोहराने के मूड में नजर नहीं आ रही है.
कांग्रेस ने भी किया बड़ा ऐलान
उधर, कांग्रेस की तरफ से भी बुधवार को बड़ा ऐलान किया गया है. कांग्रेस के हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया ने पत्रकारों से बातचीत में ये साफ कर दिया कि हरियाणा में किसी भी लोकसभा और राज्यसभा सांसद को चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सांसदों को चुनाव लड़ने से ज्यादा चुनाव में जीत कैसे मिले, इस पर फोकस करना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के पुत्र भी चुनाव लड़ सकते हैं तो बाबरिया ने कहा कि हो सकता है, वो चाहेंगे तो लड़ेंगे.
दीपक बाबरिया ने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि उम्मीद है कि यह समिति शनिवार तक संभावित उम्मीदवारों को लेकर अपनी अंतिम अनुशंसा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेज देगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीट के लिए 2500 से अधिक आवेदन आए हैं जिनमें से कई लोगों के साक्षात्कार भी किए गए हैं.
हरियाणा में 1 अक्टूबर को होगी वोटिंग
उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि जिन विधायकों के खिलाफ जमीन पर माहौल होगा, उनके टिकट काटे जा सकते हैं. बता दें कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा. मतगणना चार अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें
'सरकार भी चलाणी जाणै सैं अर बलद बग्गी', बैलगाड़ी पर सवार हुए CM सैनी, शेयर किया वीडियो