Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. 'आप' के हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता के सभी सीटों पर तैयारी वाले बयान पर हरियाणा के उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार बनाने की अच्छी स्थिति में है.


उन्होंने कहा, "जब प्रदेश की राजनीति की बात आती है, तो कांग्रेस पूरी तरह सक्षम है और आज हम भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने की अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन अगर आप इसे राष्ट्रीय राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में देखते हैं, तो अगर इंडिया गठबंधन के हिस्से के रूप में कोई सीट बंटवारा या समझौता करने की जरूरत है, तो केंद्रीय नेतृत्व उस पर फैसला करेगा.''






राजनीति में सारी चीजें चलती रहती हैं- बृजेंद्र सिंह


उचाना कलां से कांग्रेस उम्मीदवार ने आगे कहा, ''गठबंधन को लेकर फैसला करना कांग्रेस नेतृत्व के अधिकार क्षेत्र का हिस्सा है. राजनीति में सारी चीजें चलती रहती हैं. यह पहली बार नहीं है जब वे कह रहे हैं कि वे 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, यह ठीक है जितना उनका सामर्थ्य है उनको भी पता है. अगर इंडिया अलायंस के नाते दोनों के बीच कोई रास्ता निकल पाए तो ठीक है.''


उचाना कलां मेरे लिए नया नहीं है- बृजेंद्र सिंह


बृजेंद्र सिंह ने अपनी चुनावी तैयारियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''पार्टी नेतृत्व को मैं धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे उचाना कलां से टिकट दिया है. जहां तक लोगों की बात है, क्षेत्र की बात है तो न तो ये मेरे लिए नया है और ना लोगों के लिए मैं नया हूं. हां एक बात जरुर है कि बहुत गहनता से मिलने का मौका अब मिला है.


उन्होंने आगे कहा, ''मैं खास तौर से अपने इलाके के सारे गांव बहुत ही गहराई से कवर किए हैं. अब चुनाव औपचारिक रूप से आ गया है, टिकट भी हो गया है तो अगले चार हफ्ते उसी में व्यस्त रहूंगा.'' बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक ही फेज में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी. 


ये भी पढ़ें:


AAP नेता सोमनाथ भारती के बयान पर बोलीं कांग्रेस की मुमताज पटेल, 'देशहित में गठबंधन पर...'