Haryana Election 2024: फरीदाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंघला (Lakhan Singla) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह सत्ता में आने पर कोटे के तहत नौकरी देने की बात कह रहे हैं. सिंघला यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि ''कितने नौजवानों को नौकरी दूंगा विधानसभा से, ये आप सोच नहीं सकते. हरियाणा की नौकरी की जो लिस्ट जाएगी, किसी के 50 लोग जाएंगे तो लखन सिंघला के 100 जाएंगे.''


सिंघला ने कहा कि ''यह मैं डर कर नहीं कहता. ये बात प्रेस वाले चलाएंगे भी और हुड्डा साहब को बताएंगे भी. उनको सब पता है. जो मैं बोलूंगा वही होगा क्योंकि हुड्डा साहब का मुझ पर आशीर्वाद है.'' बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के विधायक और उम्मीदवार नीरज शर्मा का वीडियो भी वायरल हो चुका है जिसमें उन्होंने 50 वोट डालने पर नौकरी देने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि 2 लाख में से 2000 का एनआईटी का कोटा होगा. 


50 वोट पर एक नौकरी की सिफारिश - नीरज शर्मा
नीरज शर्मा ने कहा कि ''आपके मतलब की ही तो बात हो रही है. सबसे ज्यादा जरूरत नौकरी की है. हुड्डा साहब को नौकरी देनी है दो लाख. दो हजार का कोटा मिलेगा. 50 वोट पर एक नौकरी की सिफारिश है. यह मेरा फैसला नहीं है यह सबका फैसला है."


पहले अपनों को करेंगे खुश- शमशेर गोगी
वहीं, असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा था कि ''जब सरकार के अंदर सबका हिस्सा होगा तो अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे जो बाहर से पानीपत आ रहे हैं. भाईचारा भी करेंगे और पहले अपना घर तो भरेंगे ही. इसलिए सरकार में बनने के लिए चुनाव जीतना जरूरी है.''


इसी तरह कुलदीप शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं इससे पहले भी जो नौकरियां लगाईं. वह इलाके के लोगों की लगाई है. 1700 बच्चों की नौकरी लगी है. अब हुड्डा साहब ने कहा है कि दो लाख नौकरियां देंगे. दो लाख नौकरियों में इस गांव का जो हिस्सा होगा उसे 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा ही लाकर देंगे. विकास करना तो अपना शौक है. (लता गौतम की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- 'हिमाचल-कर्नाटक में किए झूठे वादे और अब...' CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप