Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने 41 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. हालांकि पार्टी ने अभी तक पलवल विधानसभा सीट को होल्ड रखा है, लेकिन यहां से सोमवार (9 सितंबर) को पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने नामांकन कर दिया है. पर्चा भरने के लिए करण दलाल भारी भीड़ के साथ पहुंचे थे. रिटर्निंग ऑफिसर ने उनको 12 सितंबर तक कांग्रेस का सिंबल जमा करने के लिए कहा है, नहीं तो उनका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा.


कांग्रेस में करण सिंह दलाल का नाम काफी बड़ा है. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने करण दलाल पर भरोसा जताया था और उन्हें पलवल से टिकट दिया था, हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी प्रत्याशी दीपक मंगला से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने करण सिंह दलाल को 28 हजार 296 वोटों से मात दी थी.


'इस बार आ रही कांग्रेस'
पलवल विधानसभा से पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशी करण सिंह दलाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पलवल पहुंचे. इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस आ रही है और बीजेपी जा रही है.


'फरीदाबाद से पलवल तक लाएंगे मेट्रो'
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा, "इस बार हरियाणा की 36 बिरादरी ने यह मन बना लिया है कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है. अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबसे ज्यादा पलवल का विकास होगा." हुड्डा ने कहा, "पलवल क्षेत्र की जनता तो अगर फरीदाबाद से पलवल तक मेट्रो लानी है तो उन्हें हरियाणा में कांग्रेस की पार्टी लानी होगी और पलवल की तीनों सीटों से भी कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना होगा."


(लता गौतम की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें


AAP-कांग्रेस में गठबंधन नहीं होने पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ कहा?