Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पूरी लिस्ट जारी होने के बाद जिन नेताओं को टिकट नहीं मिले उनमें से कुछ आंसू नहीं रोक सके. विधानसभा चुनाव में टिकट की उम्मीद लगाए बैठे नेताओं को निराशा हाथ लगने के बाद उनकी नाराजगी बढ़ गई है. कांग्रेस की ओर से टिकट न मिलने पर किसी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है तो किसी ने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया है.


तिगांव से पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नागर ने टिकट कटने के बाद गहरी निराशा जताई है. उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कांग्रेस के खिलाफ प्रतिक्रिया की धमकी भी दी है. 






शारदा राठौड़ निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव


वहीं, बल्लभगढ़ में कांग्रेस की पूर्व सीपीएस शारदा राठौड़ टिकट नहीं मिलने पर रो पड़ीं और अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. उधर, यमुनानगर में आदर्श पाल सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, टिकट कटने पर भावनात्मक परेशानी का हवाला देकर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.


आदर्श पाल AAP की टिकट पर लड़ेंगे चुनाव


जगाधरी से आम आदमी पार्ट (AAP) ने आदर्श पाल को उम्मीदवार बनाया है. आदर्श पाल आज (12 सितंबर) को ही कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. हरियाणा में आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.


कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 89 सीट पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. वहीं, एक सीट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को दी गई है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 89 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही AAP के साथ गठबंधन की संभावना फिलहाल खत्म हो गई है.


इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार (11 सितंबर) देर रात 40 उम्मीदवार घोषित किए. फिर उसने गुरुवार तड़के पांच, सुबह दो और दोपहर के समय एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. पार्टी ने 41 प्रत्याशियों की घोषणा पहले कर दी थी. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने भिवानी विधानसभा सीट माकपा को देने का फैसला किया है.


पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि सोहना विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी (SP) के खाते में जा सकती है. हालांकि कांग्रेस ने गुरुवार (12 सितंबर) को यहां से रोहताश खटाना को उम्मीदवार घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें: चित्रा सरवारा हुईं बागी, अंबाला कैंट से निर्दलीय उतरीं, बगल की सीट से पिता हैं कांग्रेस उम्मीदवार