Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम समय रह गया है. सभी दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस बीच कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक 17 सितंबर को कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.


सूत्रों ने ये भी बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में बुजुर्गों को 600 रुपये प्रतिमाह पेंशन, महिलाओं को हर महीने 300 रुपये, 500 रुपये का सिलेंडर, दो लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती, एमएसपी की कानूनी गारंटी, जाति जनगणना, पिछड़ों का आरक्षण बढ़ाने का वादा समेत कई मुद्दे शामिल हो सकते हैं.


वहीं उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में 36 बिरादरी का समर्थन मिल रहा है.


 




इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर कहा कि ये उनका फैसला है. इस बारे में उन्हीं से सवाल करना चाहिए. साथ ही अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करने पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि परिवर्तन तो है. कोई भी सीएम बन सकता है और कोई भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रख सकता है.