हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला ने कर दी भविष्यवाणी
Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि लड़ाई शासन और कुशासन की नहीं है. उन गठबंधनों में आज लड़ाई इस बात की है कि कौन ज्यादा पैसा कमाता है.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. इस बीच हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश का हर नागरिक मौजूदा कुशासन के दुखी है. उन्होंने विरोधियों के गठबंधन को लेकर भी तंज कसा.
सिरसा में मीडिया से बातचीत में ओम प्रकाश चौटाला ने कहा, ''इस देश का हर नागरिक मौजूदा कुशासन से दुखी और परेशान है. जो सुविधाएं पहले हमारी सरकार के दौरान लोगों को मिलीं थीं, आज लोग उसकी उम्मीद कर रहे हैं. वही सरकार आएगी और उन्हें वही सुविधाएं मिलेंगी.''
#WATCH | Sirsa: On Haryana assembly elections, former Haryana CM and INLD chief Om Prakash Chautala says, "Every citizen of this country is unhappy and troubled by the current misgovernance. The facilities that people got during our government in the past, today people are hoping… pic.twitter.com/jABgr7Zrrp
— ANI (@ANI) September 12, 2024
गठबंधन में लड़ाई पैसा कमाने को लेकर है- ओम प्रकाश चौटाला
हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा, ''लड़ाई शासन और कुशासन की नहीं है. उन गठबंधनों में आज लड़ाई इस बात की है कि कौन ज्यादा पैसा कमाता है. किसको पैसा कमाने की ज्यादा छूट मिली हुई है?''
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इनेलो बीएसपी गठबंधन ने बुधवार (11 सितंबर) को देर रात अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की पत्नी सुनैना को फतेहाबाद से टिकट दिया गया है. वहीं आदित्य चौटाला को डबवाली से टिकट मिला है. इस सूची में सुनैना और आदित्य चौटाला समेत 11 नाम शामिल हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले INLD-बीएसपी गठबंधन के साथ हलोपा ने भी हाथ मिला लिया है. अब तीनों पार्टी मिलकर प्रदेश में चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला HLP प्रमुख गोपाल कांडा से मिलकर अलायंस पर सहमति बनी. गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. वहीं, बाकी की विधानसभा सीटों पर INLD और BSP को सहयोग करेंगे.
हरियाणा में 12 सितंबर को नामांकन का आखिर दिन है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
चित्रा सरवारा हुईं बागी, अंबाला कैंट से निर्दलीय उतरीं, बगल की सीट से पिता हैं कांग्रेस उम्मीदवार