हरियाणा की इन सीटों पर बढ़ेगी बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन? रणजीत सिंह के साथ JJP ने बनाया खास प्लान
Haryana Assembly Elections 2024: जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने अभय चौटाला और उनकी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने रणजीत सिंह चौटाला की मदद करने का भी ऐलान किया.
![हरियाणा की इन सीटों पर बढ़ेगी बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन? रणजीत सिंह के साथ JJP ने बनाया खास प्लान Haryana Assembly Elections 2024 JJP will help Ranjit Singh Chautala in Rania BJP Congress ann हरियाणा की इन सीटों पर बढ़ेगी बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन? रणजीत सिंह के साथ JJP ने बनाया खास प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/096f48a8613034646a316ecaa00fdbe01725360030127304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की मुलाकातों से प्रदेश का सियासी पारा हाई है. इस बीच शुक्रवार (13 सितंबर) को सिरसा में जजपा नेता डॉ अजय सिंह चौटाला और पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला के बीच मीटिंग हुई. इस मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा चौधरी रणजीत सिंह चौटाला की रानियां हल्के में मदद करेगी. चौधरी रणजीत का परिवार डबवाली में जजपा की मदद करेगा.
दिग्विजय चौटाला ने आगे कहा कि रानियां और डबवाली दोनों सीटें बड़े अच्छे मार्जिन से जीतेंगे. वहीं इनेलो और हलोपा गठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने कहा इंडियन नेशनल लोकदल के नेताओं ने सरेंडर कर दिया है.
'इनेलो की कमजोरी हुई जाहिर'
दिग्विजय सिंह चौटाला ने इनेलो 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का हुंकार भर रही थी. आज इनेलो 90 में से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने को मजबूर क्यों हुई है. इनेलो के कैंडिडेट सात सीटें फाइल ही नहीं कर सके हैं. इंडियन नेशनल लोकदल की कमजोरी सबके सामने आई. अभय चौटाला की राजनीतिक हैसियत समाप्त हो गई है.
'गोपाल कांडा के सामने क्यों गिड़गिड़ा रहे अभय चौटाला'
दिग्विजय सिंह चौटाला ने ये भी कहा दिग्विजय चौटाला ने ये भी कहा, "गोपाल कांडा के सामने अभय चौटाला क्यों गिड़गिड़ा रहे है. बीजेपी और कांग्रेस अपने बलबूते पर सरकार बनाने में समर्थ नहीं है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के परिवार का इतिहास प्रदेश की जनता जानती है. कांग्रेस में देरी से टिकट का वितरण इसलिए हुआ कि आया राम गया राम न हो जाए."
इससे पहले चौधरी रणजीत सिंह ने चौटाला ने डबवाली में दिग्विजय चौटाला के समर्थन का ऐलान किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि अजय चौटाला का परिवार मेरी मदद करेगा. रणजीत सिंह ने ये भी कहा कि अजय चौटाला का परिवार मेरे घर ही आया था. मैंने दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को आशीर्वाद दिया है.
ये भी पढ़ें
CM केजरीवाल की जमानत पर अनिल विज बोले, 'वो हरियाणा आएं, लोग देखना चाहते हैं कि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)