Haryana Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. लिस्ट जारी होने के बाद AAP हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमने पहली सूची जारी कर दी है और जल्द ही आपको दूसरी सूची भी मिल जाएगी. गठबंधन को लेकर हमने संयम का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.


उन्होंने आगे कहा, ''अब चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है. हमने ईमानदारी से (गठबंधन के लिए) इंतजार किया क्योंकि हर विधानसभा में संगठन मजबूत है और वह मजबूत संगठन चाहता था कि हम चुनाव लड़ें. हमने अपना धैर्य दिखाया और उसके बाद हमने अपनी सूची जारी की. हम इंडिया गठबंधन के भागीदार थे. हम राष्ट्रीय स्तर पर INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं."






सुशील गुप्ता का बीजेपी पर हमला


सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ''हरियाणा में व्यवस्था को बदलना है. बीजेपी की भ्रष्टाचारी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकना है. हरियाणा की अहंकारी सरकार को जड़ से उखाड़कर फेंकना है. बीजेपी की जो भ्रष्ट सरकार है, जिसने वहां के जवानों को बेरोजगार कर दिया. नशे का कारोबार कर दिया. उस सरकार को उखाड़कर फेंकने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की है.''


आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने क्या कहा?


उधर, आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी सूची जारी होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''आज जो सूची जारी हुई है उन सभी 20 उम्मीदवारों को बहुत बधाई.'' बता दें कि हरियाणा में गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी कांग्रेस से 10 सीटें मांग रही थी, लेकिन फिलहाल गठबंधन को लेकर दोनों दलों के बीच बात नहीं बनने पर अब AAP ने अपने 20 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी.


AAP उम्मीदवारों की लिस्ट


आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के कलायत विधानसभा सीट से अनुराग ढांढा को टिकट दिया है. महम से विकास नेहरा को उम्मीदवार बनाया है. रोहतक से बिजेंद्र हुडा चुनाव लड़ेंगे. वहीं, इंदु शर्मा को भिवानी से मैदान में उतारा है. नारायणगढ से गुरपाल सिंह, समालखा से बिट्टू पहलवान, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत, महेंद्रगढ़ से मनीष यादव चुनाव लड़ेंगे. 


इससे पहले, AAP की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा था कि अगर शाम तक समझौता नहीं हुआ, तो उनकी पार्टी सभी 90 सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी.


ये भी पढ़ें:


हरियाणा में कांग्रेस की कब आएगी फाइनल लिस्ट ? टीएस सिंह देव ने दिए ये संकेत