Haryana Assemby Election 2024: चुनाव प्रचार में उतरे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार को हरियाणा की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी दर पांच गुना ज्यादा है. मुख्यमंत्री रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे थे. उन्होंने लोगों से 5 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया कि राज्य में बेरोजगारी से युवा परेशान हैं.


पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है.  केंद्रीय एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में बेरोजगारी की दर पूरे देश के मुकाबले पांच गुना ज्यादा है. मुख्यमंत्री ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि 18 साल की उम्र में भर्ती होने वाला अग्निवीर 21 की उम्र को पहुंचते-पहुंचते रिटायर हो जायेगा. उन्होंने केंद्र सरकार से सेना में पुरानी भर्ती योजना को बहाल करने की मांग की.


रेवाड़ी में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया रोड शो


मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में आप सरकार के किये गये विकास कार्यों का बखान किया. उन्होंने दावा किया कि ढाई साल के कार्यकाल में 45 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी. पड़ोसी राज्य के सरकारी स्कूल निजी स्कूलों की तुलना में बेहतर हैं. 840 मोहल्ला क्लिनिक की स्थापना कर दो करोड़ लोगों को अब तक चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी गयी.


आप प्रत्याशी सतीश यादव के पक्ष में मांगे वोट


मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और दिल्ली में आप की सरकारों ने लोगों के लिए बिजली को मुफ्त किया. दोनों राज्यों में 90 प्रतिशत घरों को बिजली बिल नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव आपके बच्चों के लिए है. चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी को सेवा करने का मौका दें. बता दें कि हरियाणा में विपक्ष ने बेरोजगारी और अग्निपथ योजना को चुनाव का प्रमुख मुद्दा बनाया है. रेवाड़ी से आम आदमी पार्टी ने सतीश यादव को मैदान में उतारा है.  


ये भी पढें-


हरियाणा के जींद में युवक ने नाबालिग लड़की को बनाया शिकार, रेप का मामला दर्ज