Haryana Assembly Elections 2024: राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दावा किया है कि हरियाणा में बिना आम आदमी पार्टी (AAP) के सहयोग के सरकार नहीं बनेगी. संजय सिंह ने यह भी कहा कि हरियाणा में सत्ता की चाबी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के हाथ में होगी. संजय सिंह ने बीजेपी नेता अनिल विज (Anil Vij) के बयानों पर भी जवाब दिया है. 


संजय सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''आम आदमी पार्टी के बिना हरियाणा में अगली सरकार नहीं बन सकती. आम आदमी पार्टी स्वच्छता, ईमानदारी और जनता के लिए काम करने की राजनीति में यकीन करती है. हमने पांच गारंटियां दी हैं. अगली जो सरकार बनेगी उसका रिमोट कंट्रोल केजरीवाल के हाथ में होगा. हरियाणा में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. आप और केजरीवाल के समर्थन के बिना हरियाणा में सरकार नहीं बनेगी.''






संजय सिंह ने आगे कहा, ''सरकार बनाने में आप की मुख्य भूमिका रहेगी. हरियाणा में हमारी रैली में भारी संख्या में लोग जुटे. आदर्श पाल के समर्थन में केजरीवाल की रैली में भारी संख्या में लोग आए, आज सोहना में भी भीड़ जुटी. हरियाणा में लोग सत्ता की चाबी केजरीवाल के हाथ में देना चाहते हैं.''


अनिल विज हमारी चिंता ना करें - संजय सिंह
वहीं, अनिल विजय के बयान पर संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''वह अपनी राजनीति बचाने में खुद जुटे हुए हैं. बीजेपी ने उनकी राजनीति का दीया बुझा दिया. खट्टर और नायब सिंह सैनी ने दीया बुझा दिया. पीएम मोदी ने कुचलकर बुझा दिया. अनिल विज क्या बोलेंगे. वह अपनी राजनीति का दीया जो बुझा दिया गया है उसको जलाने में ताकत लगाएं. आम आदमी पार्टी की चिंता ना करें.''


कुमारी सैलजा को लेकर यह बोले संजय सिंह
अनिल विज ने कहा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. ऐसे में पहले अरविंद केजरीवाल पंजाब से हरियाणा को पानी दिलवाएं और वोट की बात बाद में करें. उधर, कुमारी सैलजा के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर संजय सिंह ने कहा, ''अफवाहों पर तो मैं कोई कमेंट नहीं कर सकता. बीजेपी में जाएंगी तब जवाब दे पाउंगा.''


ये भी पढ़ें- Aditya Surjewala Exclusive: कांग्रेस की सरकार बनी तो क्या रणदीप सुरजेवाला बनेंगे CM? बेटे आदित्य ने कर दिया सबकुछ साफ