Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस में भी घमासान मचा है. पानीपत ग्रामीण सीट से टिकट ना मिलने से नाराज विजय जैन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यहां से नामांकन भरा है. विजय जैन कुछ समय पहले ही बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. 


पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नांमाकन दाखिल करने वाले विजय जैन कल तक कांग्रेस से टिकट की उम्मीद लगाये बैठे थे लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश के यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुडूं को मैदान में उतार दिया.


6 महीने पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे जैन


पानीपत ग्रामीण सीट पर कांग्रेस की टिकट के लिए बहुत से लोगों ने आवेदन किया था. विजय जैन पहले भारतीय जनता पार्टी से पार्षद रह चुके हैं. करीब 6 महीने पहले उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़कर हाथ का दामन थाम लिया था. उन्होंने ग्रामीण हल्के में पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार भी किया था.


क्या विजय जैन कांग्रेस और बीजेपी की बढ़ाएंगे मुश्किलें?


इस दौरान विजय जैन जनता को भूपेन्द्र हुड्डा की नीतियों का हवाला देते हुए कहते थे कि पूर्व सीएम की नीतियों को देखते हुए उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है. अब विजय जैन उसी कांग्रेस के खिलाफ ग्रामीण सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 89 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. गठबंधन के तहत एक सीट उसने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को दी है. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए नामांकन का गुरुवार (12 सितंबर) अंतिम दिन है. राज्य में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंगी होगी, जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.


ये भी पढ़ें: हरियाणा में असंध की रैली में राघव चड्ढा का हमला, 'बीजेपी की हालत फ्लॉप फिल्म की तरह'