Haryana News: हरियाणा में नामांकन फाइल करने की डेडलाइन आज दोपहर 3 बजे समाप्त हो गई. नामांकन पत्रों की जांच कल यानी 13 सितंबर को की जाएगी. नामांकन 16 फरवरी तक वापस लिए जा सकते हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद अब प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार में जोर लगाना है.
हरियाणा में गुरुवार का दिन बेहद गहमागहमी भरा रहा है. एक तरफ यह नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था तो वहीं पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम भी आखिरी वक्त तक घोषित होत रहे. कांग्रेस, बीजेपी और आप तीनों ने ही आज बचे हुए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. कांग्रेस की ओऱ से दो लिस्ट जारी हुई जबकि बीजेपी ने अपनी फाइनल लिस्ट जारी की.
आखिरी दिन भी लगी रही टिकट पाने की होड़
इस बार विधानसभा चुनाव में अलग ही रंग देखने को मिला जब आखिरी दिन तक प्रत्याशियों की सूची जारी होती रही तो टिकट कटने पर बीजेपी हो या फिर कांग्रेस आनन-फानन में नेता निर्दलीय पर्चा भरते रहे. देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने बीजेपी से बगावत करते हुए निर्दलीय पर्चा भरा तो वहीं अंबाला छावनी से टिकट ना देने से कांग्रेस की चित्रा सरवारा ने भी आज निर्दलीय नामांकन दाखिल किया और साथ ही समर्थकों की भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया.
इन पार्टियों ने उतारे प्रत्याशी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोक दल और बसपा ने गठबंधन किया है तो इनेलो से निकली जेजेपी ने आजाद समाज पार्टी के साथ चुनावी समझौता किया है. बाकी तीन पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और आप अकेले चुनाव लड़ रही हैं. आप और कांग्रेस के साथ आने की संभावना थी लेकिन दोनों में को चुनावी गठबंधन नहीं हो पाया.
हरियाणा में बढ़ी बीजेपी की चुनौती
हरियाणा में पहले 1 अक्टूबर को मतदान कराया जाना था लेकिन इसकी तारीख बदल कर 5 अक्टूबर कर दी गई और यहां मतगणना 8 अक्टूबर को कराई जाएगी. राज्य में बीते 10 वर्षों से बीजेपी की सरकार है. लेकिन इस चुनाव में उसके लिए कई चुनौतियां हैं. इन 10 वर्षों में हरियाणा का राजनीतिक समीकरण भी बदल गया तो विपक्षी कांग्रेस भी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
ये भी पढे़ें- पानीपत ग्रामीण पर बढ़ेगी कांग्रेस की टेंशन? विजय जैन ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय भरा नामांकन