Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार (3 अक्टूबर) को प्रचार का दौर थम जाएगा. उससे पहले बुधवार को सभी पार्टियों के नेताओं और उम्मीदवारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंकी. इस दौरान सभी नेताओं ने विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. तमाम दलों की ओर से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है


सभी दलों के नेताओं, स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों ने बुधवार को प्रदेश में कई जगह रैलियां, जनसभाएं करते हुए नेताओं ने लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की. गुरुवार यानी 3 अक्टूबर को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक सिर्फ डोर टू डोर अभियान चला सकते हैं. 


हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग


हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को होगी. इस दिन सभी दलों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. इस बार चुनाव प्रचार का अभियान लंबा चला. पहले 1 अक्टूबर को ही वोटिंग होनी थी लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से तारीख बढ़ाकर 5 अक्टूबर किए जाने के बाद सभी प्रत्याशियों और उनके स्टार प्रचारकों को लोगों के बीच जाने का काफी वक्त मिला.


हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 1028 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रदेश में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जेजेपी, आईएनएलडी और उनके सहयोगी मुख्य तौर से चुनाव मैदान में हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर INDIA गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के साथ तालमेल नहीं बैठ पाई और दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव में उतरी है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने AAP के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.


हरियाणा में कई हाईप्रोफाइल सीट


हरियाणा में कई हाईप्रोफाइल सीट हैं, जहां पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव मैदान में उतरे हैं. लाडवा सीट से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक मेवा सिंह से होगा. अंबाला कैंट से बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में उतरे हैं. इस सीट पर कांग्रेस की बागी चित्रा सरवारा भी चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने परविंदर सिंह पारी को चुनावी मैदान में उतारा है. 


डबवाली से देवीलाल परिवार के सदस्य आमने-सामने हैं. दिग्विजय चौटाला जेजेपी की टिकट से मैदान में हैं. देवीलाल के भाई के पोते अमित सिहाग कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जुलाना से रेसलर विनेश फोगाट कांग्रेस की टिकट पर मैदान में हैं. तोशाम सीट पर बंसीलाल के पोते और पोती आमने-सामने हैं. यहां बीजेपी से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी और कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी का मुख्य मुकाबला है.


ये भी पढ़ें: हरियाणा में AAP को झटका, नीलोखेड़ी सीट से प्रत्याशी अमर सिंह ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'