Haryana BJP Candidate List: हरियाणा की सत्तारूढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में बीजेपी ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है. बीजेपी ने अपनी पहली ही लिस्ट में 14 टिकट पिछड़े समाज से आने वाले उम्मीदवारों को दिए हैं. इस लिस्ट में गुर्जर, कुम्हार, कंबोज, वाल्मिकी, धानुक, बावरिया, विश्नोई, जाट सिख, यादव, कश्यप, राजपूत और सैनी सबको जगह मिली है. 
 
इस लिस्ट में दलितों को भी उचित प्रतिनिधित्व मिले इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है. बीजेपी की पहली सूची में खासकर बाल्मिकी, धानुक, बावरिया और बाजीगर के साथ जाटव समाज को भी प्राथमिकता दी गई है. बीजेपी ने बनिया, विश्नोई, ब्राह्मण, जाट, पंजाबी, सिख, राजपूत और जाट सिख समुदाय के नेता को भी पहली सूची में जगह दी है. 


युवाओं और महिलाओं को जगह
बीजेपी ने ना केवल जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा है बल्कि युवा चेहरे और महिलाओं का भी ध्यान रखा है. पहली लिस्ट में युवाओं को मौका मिला है तो 8 महिलाओं को भी उम्मीदवारी दी गई है. दरअसल, महिलाएं बीजेपी का मजबूत वोट बैंक मानी जाती हैं. इसलिए बीजेपी ने महिलाओं को उम्मीदवारी दी है. इसके अलावा पुराने चेहरे को दोहराने की जगह नए लोगों को मौका दिया गया है. बीजेपी की लिस्ट में 27 ऐसे चेहरे नए हैं.


नए लोगों को जगह, पुराने नेता नाराज
बीजेपी ने पहली  सूची में ही 67 प्रत्याशियों का नाम शामिल किया है. पुराने लोगों को टिकट ना दिए जाने से उनमें नाराजगी देखी गई है. इसके बाद पांच नेताओं ने इस्तीफा भी दे दिया है. अब तक ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंद्री से कर्णदेव कंबोज, रतिया से लक्ष्मण नापा, बवानी से सुखविंदर श्योराण, उकलाना से शमशेर गिल और सोनीपत से अमित जैन ने इस्तीफा दे दिया है. वे टिकट ना मिलने से नाराज हैं. बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में जेजेपी छोड़कर आए नेता को भी टिकट दिया है.


ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेरोजगारी की मार! सफाई कर्मचारी की पोस्ट के लिए हजारों BA-MA डिग्री वालों ने भरा फॉर्म