हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 90 में से 67 सीटों पर बुधवार (4 सितंबर) को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इस लिस्ट में बीजेपी ने दो कैबिनेट मंत्रियों के टिकट काट दिए. बवानीखेड़ा से विशंभर बाल्मिकी, रानियां से रणजीत सिंह चौटाला का टिकट कट गया है. पूर्व मंत्री संदीप सिंह का भी टिकट पार्टी ने काट दिया है.


इस बार बीजेपी ने रानिया सीट से बीजेपी ने शीशसाल कंबोज और बवानीखेड़ा से कपूर वाल्मीकि को टिकट दिया है. वहीं पलवल से दीपक मंगला का टिकट काटकर बीजेपी ने गौरव गौतम को उम्मीदवार बनाया है. 


बीजेपी की लिस्ट की बड़ी बातें



  • लोकसभा सांसद रही सुनीता दुग्गल रतिया से लड़ेंगी चुनाव 

  • केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव अटेली से लड़ेंगी चुनाव

  • राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम से मिला टिकट

  • राज्यसभा के मौजूदा सांसद कृष्ण लाल पवार लड़ेंगे इसराना (आरक्षित) सीट से चुनाव

  • पानीपत जिले की समालखा सीट से अवतार सिंह भड़ाना के भतीजे मनमोहन भड़ाना को मिला टिकट

  • जननायक जनता पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए तीन विधायकों का नाम भी लिस्ट में शामिल

  • देवेंद्र बबली को टोहाना से मिला टिकट

  • अनूप धानक को उकलाना (आरक्षित) सीट से मिला टिकट

  • रामकुमार गौतम को सफीदों से मिला टिकट


बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा सीट से, पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को गोहाना, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद, ओम प्रकाश धनखड़ को बादली, कुमारी आरती सिंह राव को अटेली, राव नरबीर सिंह को बादशाहपुर, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर, हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व जेल अधिकारी सुनील सांगवान को दादरी एवं संजय कबलाना को बेरी, श्रुति चौधरी को तोशाम और देवेंद्र सिंह बबली को टोहाना से उम्मीदवार घोषित किया है.


बीजेपी ने अंबाला कैंट से पार्टी के दिग्गज नेता अनिल विज, अंबाला शहर से असीम गोयल, जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर, इसराना से कृष्ण लाल पंवार, जींद से कृष्ण लाल मिड्ढा, उचाना कला से देवेंद्र अत्री, टोहाना से देवेंद्र सिंह बबली, हांसी से विनोद भयाना, लोहारू से जेपी दलाल, मेहम से दीपक हुड्डा, कलानौर से रेनू डाबला, झज्जर से कप्तान बिरधाना, गुड़गांव से मुकेश शर्मा, सोहना से तेजपाल तंवर, पलवल से गौरव गौतम और तिगांव से राजेश नागर सहित अपनी पहली लिस्ट में कुल 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.


विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने की अटकलों पर मनोहर लाल खट्टर बोले, 'अब हम कह सकते हैं कि वे...'