हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं. सीएम नायब सिंह सैनी की सीट बदल दी गई है. वो लाडवा सीट से चुनाल लड़ेंगे. अभी वो करनाल सीट से विधायक हैं. पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ेंगे. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं, जहां 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.


दो दिन पहले BJP पार्टी में शामिल होने वाले नेता को टिकट


पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट दिया गया है. पलवल से दीपक मंगला का टिकट काटकर बीजेपी ने गौरव गौतम को टिकट दिया. दो दिन पहले बीजेपी में शामिल होने वाले देवेंद्र सिंह बबली को टोहाना से उम्मीदवार बनाया. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट मिला है.


नौ विधायकों का काटा टिकट


पार्टी ने दो कैबिनेट मंत्री और एक पूर्व मंत्री का टिकट काट दिया है. नौ विधायकों को भी टिकट नहीं मिला है. जेजेपी और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर पार्टी ने भरोसा जताया है. 


भूपेंद्र हुड्डा की सीट पर मंजू हुड्डा को टिकट


मंजू हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगी, जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूदा विधायक हैं.  चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए पूर्व जेल अधीक्षक सुनील सांगवान को चरखी दादरी से मैदान में उतारा गया है.


बीजेपी की पहली लिस्ट 



  • कालका से शक्ति रानी शर्मा

  • पंचकूला से ज्ञान चंद गुप्ता

  • अंबाला शहर से असील गोयल

  • मुलाना से संतोष सरवन

  • सढौरा से बलवंत सिंह

  • जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर

  • यमुनानगर से धनश्याम दास अरोड़ा

  • रादौर से श्याम सिंह राणा

  • शाहबाद से सुभाष कलसाना

  • थानेसर से सुभाष सुधा

  • पेहोवा से सरदार कमलजीत सिंह अजराना

  • गुहला से कुलवंत बाजीगर

  • कलायत से कमलेश ढांडा

  • कैथल से लीला राम गुर्जर

  • नीलोखेड़ी से भगवान दास कबीरपंथी

  • इंद्री से राम कुमार कश्यप

  • करनाल से जगमोहन आनंद

  • घरौंदा से हरविंदर कल्याण

  • पानीपत ग्रामीण से महिलाप ढांडा

  • पानीपत शहर से प्रमोद कुमार विज

  • इसराना से कृष्ण लाल पंवार

  • समालखा से मनमोहन भड़ाना

  • खरखौदा से पवन खरखौदा

  • सोनीपत से निखिल मदान

  • गोहाना से अरविंद शर्मा

  • सफीदों से राम कुमार गौतम

  • जींद से कृष्ण लाल मिड्ढा

  • उचाना कलां से देवेंद्र अत्री

  • टोहाना से देवेंद्र सिंह बबली

  • फतेहाबाद से डूडा राम बिश्नोई

  • रतिया से सुनीता दुग्गल

  • कालांवाजी से राजिंदर देशुजोधा

  • रानिया से शीशसाल कंबोज

  • आदमपुर से भव्य बिश्नोई

  • उकलाना से अनूप धानक

  • नारनौंद के कैप्टन अभिमन्यू

  • हांसी से विनोद भयाना

  • बरवाला से रणबीर गंगवा

  • हिसार से कमल गुप्ता

  • नलवा से रणधीर पनिहार

  • लोहारू से जेपी दलाल

  • बधरा से उमेद पातुवास

  • दाददी से सुनील सांगवान

  • भिवानी से धनश्याम सर्राफ

  • तोशाम से श्रुति चौधरी

  • बवानी खेड़ा से कपूर वाल्मीकि

  • मेहम से दीपक हुडा

  • गढ़ी सांपला किलोई से मंजू हुडा

  • कलानौर से रेनू डाबल

  • बहादुरगढ़ से दिनेश कौशिक

  • बादली से ओपी धनखड़

  • झज्जर से कप्तान बिरधाना

  • बेरी से संजय कबलाना

  • अटेली से आरती सिंह राव

  • नांगल चौधरी से अभय सिंह यादव

  • कोसली अनिल दहिना

  • रेवाड़ी से लक्ष्मण सिंह यादव

  • बादशाहपुर से राव नरबीर सिंह

  • गुडगांव  से मुकेश शर्मा

  • सोहना से तेजपाल तंवर

  • पलवल से गौरव गौतम

  • पृथला से टेक चंद शर्मा

  • बल्लभगढ़ से मूल चंद शर्मा

  • फरीदाबाद से विपुण गोयल

  • तिगांव से राजेश नागर


हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, जानें क्या बोले?