Haryana BJP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं का नाम है. पार्टी ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम सीट से उम्मीदवार बनाया है.


तोशाम सीट बंसीलाल परिवार का गढ़ रहा है. किरण चौधरी ने पांच बार इस सीट से जीत दर्ज की है. उनके ससुर बंसीलाल तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं.


किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेजा. वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से श्रुति सांसद रह चुकी हैं. किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने 19 जून को बीजेपी का दामन थामा था. 


2019 में कितने वोट मिले?


बता दें कि किरण चौधरी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से बेटी के लिए टिकट की मांग की थी. हालांकि पार्टी ने ठुकरा दिया. इससे दोनों नेता काफी नाराज थीं.


श्रुति चौधरी ने कमल थामने के बाद से ही तोशाम में कैंपेन शुरू कर दिया था. इस दौरान उनकी मां किरण चौधरी भी काफी सक्रिय दिखीं.


2019 के विधानसभा चुनाव में किरण चौधरी को 72,699 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के शशि रंजन परमार को 54,640 वोट मिले. तीसरे स्थान पर जेजेपी के सीता राम रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कांग्रेस उनकी सीट पर किसे उम्मीदवार बनाती है.






हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी. राज्य में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है. उसके सामने अपनी सत्ता बरकरार रखना चुनौती है.


आर्यन मिश्रा हत्याकांड: भावुक मां का सवाल- 'मुसलमान समझ के गोली मार दिया, मुसलमान क्या इंसान नहीं?'