Haryana News: हरियाणा में बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद जिस तरह से पार्टी नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आई है और इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है, उस पर कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने तीखी टिप्पणी की है. सैलजा ने कहा, "जो 10 साल सत्ता में रही, उसकी ये हालत है. उन्होंने हार मान ली है.''
दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कुमारी सैलजा ने कहा, ''बीजेपी के निराशा साफ दिख रही है. जमीन जब बंजर हो जाती है तो उस तरह का नजर आ रहा है. उनके पास ढंग के कैंडिडेट नहीं हैं. लोग भाग-भागकर जा रहे हैं. ये बाहर से लाकर प्रत्याशी बना रहे हैं. 10 साल के राज के बाद बीजेपी का ये हाल है. उन्होंने हार मान ली है. हरियाणा तो मान ही रहा है और अब बीजेपी ने भी मान लिया है कि वह हार रही है. बीजेपी के सीनियर नेता भी मीसिंग हैं. वो तो सत्ता में रहे ना. तो क्या कारण है.''
सीएम की बदली सीट तो यह बोलीं सैलजा
सीएम नायब सिंह सैनी करनाल की जगह लाडवा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उपचुनाव में उन्होंने यहां से चुनाव जीता था. सैनी की सीट बदले जाने पर कुमारी सैलजा ने कहा, ''सीएम चार महीने पहले जिस सीट से लड़े वहां वह बहुमत से जीते. फिर क्या कारण है कि दूसरी जगह जाना पड़ा.''
कब आएगी कांग्रेस की लिस्ट
वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची पर कुमारी सैलजा ने कहा, ''लिस्ट की जानकारी कमेटी देगी. बात सहमति की नहीं अपने अपने विचार देने की होती है. यह व्यूज़ ले रहे हैं और जो नतीजा निकलेगा उसे सब मानेंगे. 90 सीटों पर राय देने को कहा गया है.'' माना जा रहा है कि कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. वहीं इसके आप और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर चर्चा करने की भी जानकारी आ रही है.
ये भी पढे़ं- Haryana Election 2024: क्या मुख्यमंत्री की सीट बदल हरियाणा जीत पाएगी BJP?