हरियाणा में बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी कटा मंत्रियों-विधायकों का टिकट, जानें कौन-कौन हैं शामिल?
Haryana BJP Candidates List: बीजेपी ने अपने 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने कई मंत्रियों और विधायकों का टिकट काटा है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
Haryana BJP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 21 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है. वहीं इस लिस्ट में कई नाम ऐसे भी हैं जिनको इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.
बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक कुल 88 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 प्रत्याशी उतारे थे. वहीं अब दूसरी लिस्ट में 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं. हालांकि इस बार बीजेपी ने अपने कई विधायकों और मंत्रियों का टिकट काट दिया है.
किस-किसका कटा टिकट?
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में हरियाणा की होडल विधानसभा सीट से जगदीश नायर, हथीन से प्रवीन डागर, पटौदी से सत्यप्रकाश जरावता का टिकट काट दिया है. वहीं मंत्री रहीं बड़खल से सीमा त्रिखा का भी टिकट कटा है. उनके अलावा मंत्री रहे बावल विधानसभा सीट से विधायक बनवारी लाल को भी बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया है.
बीजेपी ने इन उम्मीदवारों पर जताया भरोसा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में नारायणगढ़ से पवन सैनी, पुंडरी से सतपाल जाम्बा, असंध से योगेंद्र राणा, गनौर से देवेंद्र कौशिक, राई से कृष्णा गहलावत, बरौदा से प्रदीप सांगवान, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी पर भरोसा जताया है.
इसी तरह पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में डबवाली से सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर, नारनौल से ओम प्रकाश यादव, बावल से कृष्ण कुमार, पटौदी से बिमला चौधरी, नूंह से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, पुन्हाना से ऐजाज खान, हथिन से मनोज रावत, होडल से हरिंदर सिंह रामरतन और बड़खल से धनेश अदलखा को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें
एक्टर राजकुमार राव के बहनोई सतीश यादव ने छोड़ी बीजेपी, आम आदमी पार्टी में हुए शामिल