Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार (4 सितंबर) को बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो गई. इस लिस्ट में 30 फीसदी नए चेहरों को मौका दिया गया है. जबकि 13 टिकट बदले गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस समेत दूसरे दलों से आने वाले 9 नेताओं को इस लिस्ट में जगह मिली है.


बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में दूसरे दलों से आने वाले 9 नेताओं पर भरोसा जाताया है. इनमें जेजेपी से आने वाले देवेंद्र बबली को टिकट दिया गया है. कांग्रेस छोड़कर जाने वाले निखिल मदान को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है. पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुईं शक्ति रानी शर्मा को कालका से प्रत्याशी बनाया गया है. 


बीजेपी की पहली लिस्ट में दूसरे दलों से आए किन-किन नेताओं को टिकट?


1. देवेन्द्र बबली (जेजेपी से आए)


2. निखिल मदान (कांग्रेस से आए)


3. भव्य बिश्नोई (कांग्रेस से आए)


4. श्रुति चौधरी (कांग्रेस से आईं)


5. रामकुमार गौतम (जेजेपी से आए)


6. पवन कुमार (जेजेपी से आए)


7. शक्तिरानी शर्मा (HJP से आईं)


8. श्याम सिंह राणा (इनेलो से आए)


9. संजय काबलाना (जेजेपी से आए)


बीजेपी की पहली लिस्ट में किसका कटा टिकट?


हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने इस बार कई पुराने चेहरों को साइड कर दिया है. पहली लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों में 13 टिकट बदले गए हैं. पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि का टिकट काट दिया गया.


इसके साथ ही बीजेपी की पहली सूची में रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला, अटेली से सीताराम यादव, पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह, सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह तो वहीं रतिया से लक्ष्मण नापा की टिकट काटी गई.


ऐसा माना जा रहा है कि हरियाणा बीजेपी में टिकट कटने से नाराज नेता चुनाव के दौरान पार्टी के लिए कुछ मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. हरियाणा में एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, जानें क्या बोले?