Haryana BJP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. वहीं पहलवान और कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के सामने जुलाना से बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है.
दरअसल, पिछले हफ्ते पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थामा था. वहीं कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. वहीं अब बीजेपी ने भी इस सीट से अपना कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि जुलाना विधानसभा सीट प्रदेश की हॉट सीटों में से एक है.
कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी?
विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे 35 साल के कैप्टन योगेश बैरागी जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं. अपने क्षेत्र में कई तरह की समस्याओं खासतौर पर बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए योगेश बैरागी ने राजनीति में कदम रखा. योगेश हरियाणा बीजेपी के युवा मोर्चा इकाई के उपाध्यक्ष हैं.
कोरोना काल में बटोरीं तारीफ
सियासत में आने से पहले योगेश बैरागी सीनियर पायलट रह चुके हैं. कैप्टन योगेश बैरागी चेन्नई में बाढ़ आपदा के समय राहत सामग्री पहुंचाई और लोगों की मदद की. इसके अलावा कोरोना काल में उन्होंने वंदे भारत मिशन में सक्रिया भूमिका निभाकर खूब तारीफें बटोरीं. अब पार्टी ने उन्हें हरियाणा की सबसे हॉट सीटों में से एक जींद की जुलाना सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 21 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. इसमें पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर प्रदीप सांगवान को बरोदा से चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें
हरियाणा में बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी कटा मंत्रियों-विधायकों का टिकट, जानें कौन-कौन हैं शामिल?