हरियाणा में टिकट बंटवारे पर BJP-कांग्रेस में कहां अटकी है बात? पढ़ें अब तक का अपडेट
Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के लिए BJP और कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. बीजेपी टिकटों को लेकर घमासान से जूझ रही है, जबकि कांग्रेस आप के साथ गठबंधन की संभावना तलाश रही है.
![हरियाणा में टिकट बंटवारे पर BJP-कांग्रेस में कहां अटकी है बात? पढ़ें अब तक का अपडेट Haryana BJP Congress Candidates List Delayed Due to Ticket Distribution Rahul Gandhi Congress AAP Alliance हरियाणा में टिकट बंटवारे पर BJP-कांग्रेस में कहां अटकी है बात? पढ़ें अब तक का अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/e985887e934efe15b5d6ac8ebba9af1d1725353465019584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसके बावजूद बड़ी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस की ओर से अभी तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं हो सका है. नामांकन शुरू होने में अब केवल दो दिन का समय है, लेकिन पार्टियों की ओर से अभी तक टिकट नहीं बांटे गए. दरअसल, माना जा रहा है कि टिकटों को लेकर घमासान ने बीजेपी की परेशानी बढ़ा दी है.
पार्टी नेताओं का कहना है कि हरियाणा में उम्मीदवारों के नाम की प्लानिंग अंतिम चरण में है और दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व विचार-मंथन करने के लिए लगातार बैठकें कर रहा है. ऐसी ही एक बैठक सोमवार (2 सितंबर) की देर शाम हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने जिताऊ उम्मीदवारों के नाम की चर्चा की.
बीजेपी नेताओं ने पार्टी के सामने रखी बड़ी मांग
इसी बीच पार्टी के बड़े नेता बीजेपी के सामने बड़ी डिमांड रख रहे हैं, जिसे मानना पार्टी के लिए संभव नजर नहीं आ रहा. दरअसल, राव इंद्रजीत सिंह ने अपने समर्थकों के लिए सात सीट मांगी हैं, जिनमें रेवाड़ी, कोसली, बावल, नारनौल, अटेली, पटौदी और गुरुग्राम शामिल हैं. वहीं, हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने भी बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. उनका कहना है कि BJP ने अगर उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे कांग्रेस से चुनाव लड़ने चले जाएंगे.
बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट में देरी की ये है वजह?
ऐसे में हरियाणा में बीजेपी अपने नेताओं को नाराज नहीं करना चाहती. माना जा रहा है कि कैंडिडेट लिस्ट के ऐलान में देरी की वजह भी यही है कि कहीं नेता नाराज होकर दूसरे दल न जॉइन कर लें. ऐसा कहा जा सकता है कि पार्टी अपने नेताओं को दल बदलने का समय नहीं देना चाहती.
कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट क्यों नहीं हुई जारी?
वहीं, बात कांग्रेस की करें तो एक ओर पार्टी के नेता इस बात पर विश्वास जता रहे हैं कि कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव जीत सकती है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने काफी समय पहले ये ऐलान किया था कि हरियाणा में कांग्रेस अकेले ही लड़ेगी और सरकार बनाएगी. हालांकि, अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी चाहते हैं कि राज्य में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना तलाशी जाए.
दरअसल, माना जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी सरकार के खिलाफ एंटी-इन्कंबेंसी बन रही है. इस वजह से राहुल गांधी चाहते हैं कि एंटी-इन्कंबेंसी के तहत विपक्ष को मिलने वाले वोट बंटने के बजाय एक जगह ही आएं. इसलिए हरियाणा में आप और कांग्रेस का गठबंधन संभव है या नहीं, इस पर रिसर्च करने की जिम्मेदारी भी राहुल गांधी ने अपने नेताओं को सौंपी दी है. हालांकि, आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. ऐसे में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने में समय ले सकती है.
एक-दूसरे की लिस्ट का इंतजार कर रहीं कांग्रेस-बीजेपी?
माना ये भी जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक अपनी लिस्ट इसलिए जारी नहीं की है, क्योंकि दोनों दल एक दूसरे केी उम्मीदवार सूची का इंतजार कर रहे हैं. अगर टिकट न मिलने या किसी और कारण से पार्टी के नेता नाराज होते हैं और दल बदलने की सोचते हैं तो इससे दूसरी पार्टी को फायदा हो सकता है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट आने मे देरी हो रही है.
यह भी पढ़ें: गौरक्षकों ने मारी आर्यन मिश्रा को गोली तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी, 'CM नायब सैनी ने अपने सरकार की...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)