Haryana BJP Jila Adhyaksha List: हरियाणा में बीजेपी ने सोमवार (17 मार्च) को जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की. 27 नामों की लिस्ट में चार महिलाएं शामिल हैं. पार्टी ने रेवाड़ी में वंदना पोपली, हिसार में आशा खेदड़, डबवाली में रेणु शर्मा और कैथल में ज्योति सैनी को कमान दी है.
बीजेपी ने किसे दी किस जिले की कमान?
पार्टी ने पंचकुला से अजय मित्तल, अंबाला से मंदीप राणा, यमुनानगर से राजेश सपरा, कुरुक्षेत्र से सरदार तेजेंद्र गोल्डी, करनाल से प्रवीन लाठर, पानीपत से दुष्यंत भट्ट, सोनीपत से अशोक भारद्वाज, गोहाना से बिजेंद्र मलिक और जींद से तेजेंद्र ढुल को अध्यक्ष बनाया है.
वहीं बीजेपी ने रोहतक से रणबीर ढाका, झज्जर विकास बाल्मीकि, सिरसा से यतीन्द्र सिंह एडवोकेट, हांसी से अशोक सैनी, फतेहाबाद से प्रवीन जोडा, भिवानी से वीरेंद्र कौशिश, दादरी से इंजीनियर सुनील, महेंद्रगढ़ से यतेंद्र राव, गुड़गांव से सर्वप्रिय त्यागी, पटौदी से धूमीराम, नूंह से सुरेंद्र सिंह पिंटू, पलवल से विपिन बैंसला, बल्लबगढ़ से सोहनपाल सिंह और फरीदाबाद से पंकज पूजन रामपाल को जिला अध्यक्ष बनाया है.

बीजेपी जिलाध्यक्षों की लिस्ट में पार्टी ने सामाजिक समीकरणों का खास ख्याल रखा है. बीजेपी ने 7 ओबीपीस जिलाध्यक्ष बनाए हैं. इसके साथ ही 6 सवर्ण समुदाय के हैं. 5 पंजाबी, 4 जाट, 2 एससी, 2 राजपूत और एक बनिया को जगह दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि राज्य में पार्टी अध्यक्ष की कमान किसी मिलती है. इस समय मोहनलाल बडोली अध्यक्ष हैं.
सीएम नायब सिंह सैनी ने क्या कहा?
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ''बीजेपी हरियाणा परिवार के सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं! मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी बीजेपी की रीति-नीतियों और सिद्धांतों का पालन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित भारत-विकसित हरियाणा" के विजन को साकार करने में अपना अहम योगदान देंगे.''
वक्फ संसोधन बिल के हरियाणा BJP ने बनाई कमेटी, मुस्लिम नेता को मिली जगह