Haryana Mayor Election: BJP ने जारी की मेयर कैंडिडेट की लिस्ट, गुरुग्राम से किसे दिया टिकट?
Haryana Mayor Election 2025: हरियाणा के विभिन्न नगर निगमों में मेयर के पद का चुनाव होने वाला है. इसके लिए सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है.

Haryana News: हरियाणा में होने वाले मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की सूची शुक्रवार (14 फरवरी) को जारी कर दी है. बीजेपी ने फरीदाबाद, हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, सोनीपत, अंबाला और गुरुग्राम के लिए प्रत्याशी उतारे हैं. जिन्हें टिकट दिया गया है उनमें हरियाणा बाल आयोग के चेयरमैन प्रवीन जोशी भी हैं. पहले चरण का चुनाव 2 मार्च और दूसरे चरण का चुनाव 9 मार्च 2025 को होगा. 12 मार्च को नतीजे आएंगे.
बीजेपी के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा से विचार-विमर्श के बाद प्रदेश चुनाव समिति ने हरियाणा में होने वाले नगर निगम चुनाव 2025 के मेयर पद के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.ये नौ नाम प्रवीन जोशी, प्रवीन पोपली, रेणुबाला गुप्ता, कोमल सैनी, रामअवतार वाल्मिकी, सुमन बहमनी, राजीव जैन, सैलजा सचदेवा और उषा प्रियदर्शी हैं.
नमो ऐप से जुड़े इस नेता को टिकट
फरीदाबाद से प्रवीन जोशी हैं जो कि हरियाणा बाल कल्याण आयोग के चेयरमैन हैं. हिसार से प्रवीन पोपली को टिकट दिया गया है जो कि नमो ऐप के प्रदेश सह-संयोजक हैं. करनाल से रेणुबाला गुप्ता को टिकट दिया गया है जो कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हैं. पानीपत से कोमल सैनी प्रत्याशी हैं जो ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव हैं. एससी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम अवतार वाल्मिकी को रोहतक से टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने इन्हें भी दिया मौका
एससी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य सुमन बहमनी को यमुनानगर से टिकट दिया गया है. मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन को सोनीपत से प्रत्याशी बनाया गया है. महिला मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य सैलजा सचदेवा को अंबाला से टिकट दिया गया है. जबकि प्रदेश कार्यकारिणी की महिला सदस्य राजरानी मल्होत्रा को मैदान में उतारा गया है.
चेयरमैन पद के लिए इन्हें दिया टिकट?
अपने सिंबल पर लड़ेगी कांग्रेस - सैलजा
उधर, कांग्रेस ने भी निकाय चुनाव को लेकर तैयारी कर ली है. सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस अपने सिंबल पर लड़ेगी और अच्छे उम्मीदवार उतारे जाएंगे. सैलजा ने यह भी कहा कि हमारे कार्यकर्ता मेहनत करके पार्टी को जीत दिलाएंगे. हमें उम्मीद है कि जनता कांग्रेस को सेवा करने का अवसर देगी.
ये भी पढ़ें - Haryana: हरियाणा विधानसभा में आज से प्रशिक्षण शिविर, विधायकों को दी जाएगी इस बात की ट्रेनिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

