Kolkata Doctor Rape-Murder News: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान कई हिस्सों से हिंसा की खबरें आईं. कई जगहों पर बंद के दौरान आगजनी भी की गई है. इसको लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से चेतावनी दी गई कि अगर बंगाल जला तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी चुप नहीं रहेगा. ममता बनर्जी की चेतावनी पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है.
अनिल विज ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मुझे लगता है कि बांग्लादेश में हुई आगजनी का धुआं बंगाल की मुख्यमंत्री बहन ममता बनर्जी के सिर को चढ़ गया है. इसीलिए बंगाल से दिल्ली तक को जलाने की बहकी बहकी बातें कर रही हैं. ममता बहनजी का जल्दी इलाज करना जरूरी है."
‘हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे’
दरअसल, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "कुछ लोगों को लगता है कि यह बांग्लादेश है. मुझे बांग्लादेश से प्यार है, वे हमारी तरह बातें करते हैं और वहां की संस्कृति भी हमारी जैसी ही है. लेकिन, याद रखे बांग्लादेश अलग देश है और भारत अलग देश है.ठ ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मोदी बाबू कोलकाता रेप-मर्डर में अपनी पार्टी का इस्तेमाल कर बंगाल में आग लगवा रहे हैं. अगर बंगाल को जलाया तो असम नॉर्थ-ईस्ट, यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे, हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे.
असम-मणिपुर के सीएम ने की ममता बनर्जी के बयान की निंदा
वहीं ममता बनर्जी के बयान पर असम और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने ममता बनर्जी पर जनता को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. वहीं मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने ममता बनर्जी के बयान की निंदा करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Haryana Election: हरियाणा चुनाव में CM नायब सैनी की बदलेगी सीट? अभी करनाल से हैं विधायक